दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. इसी बीच ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) अभियान की वजह से कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही है. दवा कंपनी फाइजर और बायो एनटेक (Pfizer and Bio Entech) की कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में 70% की कमी देखने को मिली है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग (UK Health Department) के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है. इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों के मामले में पहली डोज से ही असर दिखने को मिला रहा है. साथ ही मौत के मामले 75 फ़ीसदी तक घट गये हैं.
ब्रिटेन के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि, "फाइजर का टीका लगाने के बाद लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बिना लक्षण के संक्रमण और लक्षण वाले संक्रमण के मामलों में भी काफी कमी आई है." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कोरोना टीकाकरण के बाद उनके पास पर्याप्त सबूत उपलब्ध है जिसमें साबित होता है कि फाइजर की कोरोना वैक्सीन लोगों को बीमार होने से बचा रही है.
ब्रिटेन पहला देश है जिसने जर्मनी की बायो एनटेक (BioNTech) के सहयोग से अमेरिका दवा कंपनी फाइजर इंक द्वारा विकसित कोरोना टीका स्वीकृत करने के लिए किया था. इसके स्वास्थ्य नियामक ने पिछले साल दिसंबर में वैक्सीन को हरी झंडी दिखाई थी. इसके बाद अमेरिका, जर्मनी, सिंगापुर सहित कई देशों ने वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.