Coronavirus Cases Update: स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस के 5,136 नए मामले दर्ज, आज से नए नियम होंगे लागु
प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

जेनेवा, 12 दिसम्बर : स्विट्जरलैंड (Switzerland) और लिस्टेंस्टाइन (Liechtenstein)में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 5,136 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे संयुक्त रूप से कुल मामलों की संख्या 373,831 हो गई है. 'स्विस फेडरल ऑफिस ऑफ पब्लिक हेल्थ' द्वारा प्रकाशित आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

यह भी पढ़ें : Coronavirus Update: इटली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,999 नए मामले दर्ज, कुल मामलों की संख्या 1.78 लाख के पार

कार्यालय ने कहा कि वायरस से 106 और मौतें हुई हैं, और शुक्रवार दोपहर तक मरने वालों की कुल संख्या 5,396 पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: COVID-19 Cases Updates Worldwide: वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 6.94 करोड़ हुए

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्विट्जरलैंड की फेडरल काउंसिल ने क्रिसमस (Christmas) से पहले कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती दर पर अंकुश लगाने के लिए नए नियमों को रेखांकित किया है जो शनिवार से लागू हो रहे हैं.