अर्जेटीना में कोरोना के 5,030 नए मामले आए सामने
प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

ब्यूनस आयर्स, 28 दिसंबर : अर्जेंटीना (Argentina) में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 5,030 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,583,297 तक पहुंच गई है. स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से इसकी सूचना मिली है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को सामने आए नए मामलों के अलावा मंत्रालय ने 149 नई मौतों की पुष्टि की है, जिसे मिलाते हुए देश भर में अब तक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 42,650 हो गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की संख्या 132,721 है और इस वक्त गहन चिकित्सा विभाग में 3,313 मरीज एडमिट हैं. 23 दिसंबर को अर्जेंटीना में कोविड-19 के खिलाफ रूस के स्पुतनिक-5 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी दे दी गई है. यह भी पढ़ें : Coronavirus Vaccine: फ्रांस में COVID-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू, कोरोना से संक्रमित मामले 26. लाख के पार

यहां सरकार द्वारा 31 जनवरी, 2021 तक सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के मानकों का पालन अनिवार्य कर दिया गया है.