संवदेनशील सैन्य तकनीक चीन को देने के मामले में चीनी-अमेरिकी को 38 महीने की कैद
प्रतिकात्मक तस्वीर

वाशिंगटन, 19 नवम्बर : चीनी-अमेरिकी(Chinese-American) व्यक्ति को सेना की संवदेनशील तकनीक चीन को देने के आरोप में बुधवार को 38 महीने के कैद की सजा सुनाई गई. न्याय विभाग ने इसकी जानकारी दी .

न्याय विभाग ने बताया कि वाई(vaee) सुन(sunn) (49) टक्सन(Tucson) में बतौर इलेक्ट्रिकल(Electrical) इंजीनियर(engineer) पिछले 10 साल से ‘रेथियॉन मिसाइल एंड डिफेंस’('Raytheon Missile and Defense') के साथ काम कर रहा था. इस मामले में उसने पहले ही अपना दोष स्वीकार कर लिया था.

यह भी पढ़े : Pfizer COVID-19 Vaccine: दवा कंपनी फाइजर और BionTech के साथ संयुक्त बयान में दावा, कोरोना की 95 फीसदी दवा लोगों पर असरदार.

‘रेथियॉन मिसाइल एंड डिफेंस’ अमेरिकी सेना के इस्तेमाल के लिए मिसाइल प्रणाली को विकसित करती है और उसका निर्माण करती है.

संघीय अभियोजकों के अनुसार सुन ने दिसम्बर 2018 से दिसम्बर 2019 के बीच चीन की निजी यात्रा की और इस दौरान उन्होंने यह संवेदनशील जानकारी वहां पहुंचाई.

यह भी पढ़े : COVID-19 Vaccine Update: कोरोना वायरस संक्रमण के लिए चीन का CoronaVac टीका सुरक्षित प्रतीत हो रहा- स्टडी.

सहायक अटॉर्नी(Attorney) जनरल(General) जॉन(Jonh) सी(C). डेमर्स(Demers) ने कहा, ‘‘ सुन एक कुशल इंजीनियर है और भरोसे के साथ उसे संवेदनशील मिसाइल तकनीक से जुड़ी जानकारी सौंपी गई थी और उसे अच्छे से पता था कि वह उसे कानूनी तौर पर दुश्मन को नहीं सौंप सकता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन फिर भी उसने ये जानकारी चीन को दी.’’