G20 Summit से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दिया बड़ा बयान
डोनाल्ड ट्रम्प (Photo Credit - IANS)

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कहा कि अमेरिकी उत्पादों पर भारत द्वारा लगाये जाने वाला उच्च शुल्क 'अस्वीकार्य' है और उसे वापस लिया जाना चाहिए. जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Aires summit) से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक से पहले उन्होंने यह बात कही.

राष्ट्रपति ट्रंप ने बृहस्पतिवार की सुबह ट्वीट किया, ''मैं प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी से इस संबंध में बात करना चाहता हूं कि भारत ने वर्षों से अमेरिका के खिलाफ ऊंचा शुल्क लगा रखा है और हाल के दिनों में उसे और बढ़ा दिया है. यह अस्वीकार्य है और शुल्क को निश्चित रूप से वापस लिया जाना चाहिए.''

ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्बन उत्सर्जन कम करने की बराक ओबामा की योजना को किया रद्द

आम चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद मोदी के साथ उनकी यह पहली बैठक होगी. ट्रंप और मोदी की यह बैठक ऐसे समय में काफी अहम मानी जा रही है जब व्यापार और अर्थव्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर दोनों देशों के संबद्धों में एक तरह की कड़वाहट देखने को मिल रही है. अमेरिका द्वारा भारत को तरजीही व्यवस्था से बाहर किये जाने के जवाब में हाल में भारत ने अमेरिका से आयातित 28 वस्तुओं पर शुल्क बढ़ा दिये थे.