वियतनाम: राष्ट्रपति ट्रंप और नेता किम जोंग-उन की बैठक को 2600 विदेशी पत्रकार करेंगे कवर
राष्ट्रपति ट्रंप और नेता किम जोंग-उन (Photo Credit- IANS)

हनोई: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उत्तर कोरिया (South Korea) के नेता किम जोंग-उन (Kim Jong-un) के बीच 27-28 फरवरी को यहां होने वाली उनकी दूसरी शिखर बैठक को कवर करने के लिए कम से कम 2,600 विदेशी पत्रकारों ने पंजीकरण कराया है. वियतनाम के एक मंत्री ने इसकी पुष्टि की है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को वियतनाम के उप विदेश मंत्री ले होई ट्रुंग ने कहा कि ट्रंप द्वारा वियतनाम की राजधानी हनोई को शिखर बैठक स्थल के रूप में घोषित करने के बाद उनके पास तैयारी करने के लिए सिर्फ 20 दिन हैं.

जबकि इससे पहले पिछले साल जून में हुई अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर बैठक की तैयारी के लिए सिंगापुर के पास लगभग दो महीने का समय था. प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक ने भी मंत्रालयों और सेक्टर को निर्देश दिया है कि शिखर बैठक को सफल बनाने के लिए वे इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करें.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, संसद ने यमन युद्ध में सऊदी को दी जाने वाली मदद की खत्म

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वागत संबंधी तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने इस बैठक को कवर करने आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारों के लिए ज्यादा से ज्यादा अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत पर जोर दिया.