पेरिस, 26 दिसम्बर : फ्रांस (France) में 24 घंटे की अवधि में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 20,262 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,547,771 हो गई है. स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 24 घंटे में और 159 लोगों ने दम तोड़ दिया है, जिससे फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 62,427 हो चुकी है. आंकड़ों के मुताबिक, एक अच्छा संकेत यह है कि अस्पताल में भर्ती और इंटेन्सिव केयर में भर्ती कोविड-19 रोगियों की संख्या में गिरावट आई है. यह भी पढ़ें : ब्रिटेन और फ्रांस क्रॉस-चैनल व्यापार जारी रखने पर कर रहे हैं काम: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन
क्रिसमस (Christmas) के दिन, 24,392 कोविड -19 मरीज फ्रांस में अस्पताल में भर्ती रहे, एक दिन पहले की तुलना में 247 कम. उनमें से, 2,625 इन्टेन्सिव केयर में थे. फ्रांस टीकाकरण अभियान की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. यह भी पढ़ें : विदेश की खबरें | फ्रांस के राष्ट्रपति ने कोरोना संक्रमित होने के लिये लापरवाही और बुरी किस्मत के दोषी ठहराया
विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट के अनुसार, 22 दिसंबर तक दुनिया भर में 233 कोविड -19 कैंडीडेट टीके विकसित किए जा रहे थे, और उनमें से 61 क्लीनिकल ट्रायल में थे.