अफगानिस्तान के 2 जिले तालिबान के कब्जे में, सरकारी बलों के कड़े प्रतिरोध का करना पड़ा सामना
तालिबान आतंकी (Photo Credits: PTI)

काबुल : तालिबान (Taliban) आतंकियों ने सरकारी बलों के साथ कई दिनों तक चले संघर्ष के बाद अफगानिस्तान के तखार प्रांत में दो जिलों को अपने कब्जे में कर लिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. सैकड़ों की संख्या में तालिबानियों ने चार दिन पहले तखार में हमला कर दिया.

आतंकवादियों ने यांगी-काला और दारकाद जिलों पर कब्जा किया लेकिन उन्हें सरकारी बलों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा. तखार के सरकारी प्रवक्ता ने एफे न्यूज से कहा कि नागरिकों को हताहत होने से रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने रणनीतिक रूप से अपने कदम पीछे खींच लिए.

यह भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- तालिबान के साथ चल रही अफगानिस्तान शांति वार्ता का हुआ अंत

प्रवक्ता ने बताया कि जहां एक ओर तालिबान के 30 लड़ाके मारे गए, वहीं सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. प्रवक्ता ने कहा, "हमने जल्द ही जवाबी हमला शुरू करने के लिए जिलों में पर्याप्त अतरिक्त सैन्य बल भेज दिए हैं."

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने दावा किया कि हमले के दौरान सुरक्षा बलों के जवान भी मारे गए हैं. मुजाहिद ने यह भी कहा है कि दोनों कब्जाए गए जिलों में सुरक्षाबलों की चौकियों से कई वाहनों, हथियारों और गोलाबारूद को जब्त कर लिया गया है.