Pakistan: पाकिस्तान में 16 व्लॉगर और टिकटॉकर गिरफ्तार, छात्रा से रेप की फर्जी खबर फैलाने का आरोप
Arrest (img: tw)

16 Vloggers & TikTokers Arrested in Pakistan: पाकिस्तान के लाहौर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने एक दर्जन से अधिक व्लॉगर्स और टिकटॉकर्स को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग एक छात्रा के साथ कथित बलात्कार की झूठी कहानियां फैलाने के आरोप में पकड़े गए हैं. यह घटना पिछले हफ्ते पंजाब प्रांत में हिंसक विरोध प्रदर्शन का कारण बनी थी. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पंजाब (पाकिस्तान) के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरान किश्वर ने शनिवार को कहा कि पुलिस ने 40 छात्रों की पहचान की है, जो तोड़फोड़ और हिंसा में शामिल थे. पहले ही 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से अधिकांश व्लॉगर और टिकटॉकर हैं.

इमरान ने बताया कि उन्होंने 138 सोशल मीडिया अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए हैं, जो इस मामले में फर्जी खबरें फैला रहे थे.

ये भी पढें: पाकिस्तान पर बरसे फारूक अब्दुल्ला, बोले- भारत का ही रहेगा कश्मीर, आतंकी हमले बंद करें पड़ोसी मुल्क

इस सब का आगाज़ तब हुआ जब सोशल मीडिया पर लाहौर के एक महिला कॉलेज में सुरक्षा गार्ड द्वारा छात्रा के बलात्कार की खबर वायरल हुई. इसके बाद कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें 50 से अधिक छात्राएं घायल हो गईं. पुलिस ने 600 से ज्यादा छात्राओं को भी हिरासत में लिया.

पंजाब (पाकिस्तान) की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ द्वारा गठित एक जांच समिति ने कॉलेज में बलात्कार का कोई ठोस सबूत नहीं पाया. समिति ने 28 छात्रों से बातचीत की, जिन्होंने केवल सुनी-सुनाई बातें साझा कीं. समिति की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया के माध्यम से इस मामले को बेहद सनसनीखेज बना दिया गया था. मरियम नवाज़ ने इस पूरे मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) पर आरोप लगाया है कि वे सोशल मीडिया के जरिए इस मामले का राजनीतिक फायदा उठा रहे हैं