Coronavirus Cases Update in China: चीन में COVID-19 के 109 मामलों की पुष्टि, एक दिन में 4 हजार की हुई मौत
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बीजिंग, 17 जनवरी : चीन (China) में कोविड-19 के 109 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 96 मरीज स्थानीय रूप से संक्रमित हुए हैं और बाकी के 13 बाहर से यहां आए हुए हैं. रविवार को यहां के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इसकी जानकारी दी है. आयोग ने अपनी डेली रिपोर्ट में बताया कि स्थानीय स्तर पर प्रसारित मामलों में 72 हेबेई, 12 हेइलोंगजियांग, 10 जिलिन और 2 बीजिंग से हैं.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को शंघाई में बाहर से आए एक संक्रमित व्यक्ति का पता चला है. शनिवार तक यहां आयातित मामलों की कुल संख्या 4,502 तक पहुंच गई. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update in China: चीन में कोरोना के 15 नए आयातित मामले किए गए दर्ज, 334 संक्रमित मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती

देश में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या इस वक्त 88,227 है, जिसमें से 1,205 मरीजों का उपचार जारी है और 42 की स्थिति बेहद गंभीर है. यहां 82,387 मरीजों को पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है और 4,635 की मौत हो चुकी है.