अब बिना ऐड सुन पाएंगे गाने, गूगल ने भारत में लॉन्च की YouTube Music और YouTube Premium सर्विस
YouTube Music, (फोटो क्रेडिट्स: Wikimedia Commons)

गूगल (Google) ने यूट्यूब म्यूजिक (YouTube Music) और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम (Youtube Premium) सेवा भारत में ऑफिशियली लॉन्च कर दी है. गूगल ने अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाईट यूट्यूब की दो म्यूजिक सेवाएं यूट्यूब म्यूजिक और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम लॉन्च कर दी है. यूट्यूब म्यूजिक नार्मल उपभोक्ताओं के लिए होगी इसमें गाने के साथ विज्ञापन भी दिखाई देंगे. यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम में उपभोक्ता 99 रुपये मासिक शुल्क देकर बिना विज्ञापन गाने सुन सकते हैं. यूट्यूब की ये दोनों सेवाएं मार्केट में पहले से ही मौजूद सावन, गाना,  स्पोटीफाई जैसे ऐप्स को जबरदस्त टक्कर देगी. यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम में 3 महीने का फ्री सब्क्रिप्शन का ऑफर भी मिल रहा है. ये ऑफर उन्ही को मिलेगा जिन्होंने इससे पहले गूगल की किसी भी स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया है. आपको बता दें कि ये दोनों सेवाएं जून में अमेरिका सहित 17 देश में लॉन्च की गई थी.

यह भी पढ़ें: YouTube ने डिलीट किए 78 लाख आपत्तिजनक वीडियोस

यूट्यूब म्यूजिक: यूट्यूब म्यूजिक आप ओरिजिनल गाने, एलबम्स, रीमिक्स गाने, सूफी गाने, ग़ज़ल्स, लाइव परफोर्मेंस, म्यूजिक वीडियोज आदि देख सकते हैं.

यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम: ये सर्विस 99 रुपये के मासिक शुल्क में मिलेगी, इसके साथ ही एक महीने का यूट्यूब प्रीमियम फ्री मेम्बरशिप भी मिलेगा. यूजर्स रेग्युलर यूट्यूब ऐप पर बैकग्राउंड में भी विडियोज प्ले कर सकेंगे और ऑफलाइन डाउनलोड्स का ऑप्शन भी मिलेगा.

यह ऐप पूरी तरह से पर्सनलाइज है और इसमें कई सारे ऑप्शन्स हैं. इसे मिनिमाइज करने पर भी इस पर सॉन्ग चलते रहेंगे. मतलब की यूजर बैकग्राउड में म्यूजिक सुन सकेगा जबकि यूट्यूब वीडियो में यह सुविधा नहीं है.