Xiaomi लॉन्च करने जा रही है अबतक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go, जानिए खास फीचर्स और कीमत
Xiaomi Redmi Go (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: चीनी कंपनी Xiaomi अपना सबसे सस्ता फोन लाने वाली है. खबरों की माने तो इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Go होगा. लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाओमी का यह स्मार्टफोन गूगल के ऐंड्रॉयड Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. शाओमी Redmi Go M1903C3GG मॉडल से जाना जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Redmi Go मॉडल को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC), सिंगापुर की IMDA, और रूस के ईईसी से सर्टिफिकेट मिल चुका है.

8GB और 16GB स्टोरेज के साथ आ सकता है ये फोन:

GSM Arena में छपी रिपोर्ट के अनुसार, Redmi Go में ड्यूल सिम स्लॉट होगा. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम और ब्लूटूथ 4.2 होगा. Redmi Go में 8GB रैम  और 16GB के इंटरनल स्टोरेज होगा. इस स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज 6 इंच से कम होगा और फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट दोनों में सिंगल कैमरा होगा.

फीचर फोन यूजर्स को टारगेट करना चाहती है कंपनी:

Xiaomi Redmi Go के जरिए कंपनी उन लोगों तक पहुंच बनाना चाहती है जो कि अभी तक फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. फिलहाल इंडियन मार्केट में शाओमी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi 6A है जिसकी कीमत 5,999 रुपये है. कंपनी अब भारत में इस स्मार्टफोन को 5,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है. प्राइसिंग की बात करे तो कंपनी इस स्मार्टफोन को Redmi 6A के नीचे रखेगी.