नई दिल्ली, 11 जनवरी : क्रॉस-प्लेटफॉर्म एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस सिग्नल (Cross-platform encrypted messaging service signal) ने भारत सहित दुनिया के कई देशों में एप स्टोर (App Store) के फ्री एप्स कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है. शनिवार को सिग्नल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter handle) ने एक स्क्रीनशॉट को साझा किया, जिसमें भारत में इसे व्हाट्सएप से ऊपर पहले स्थान पर दिखाया गया है. इसे ट्वीट करते हुए लिखा गया है, "देखिए आप लोगों ने क्या किया है." भारत के अलावा जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, स्विटजरलैंड में भी सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए एप्स में यह अव्वल रहा है.
दरअसल, फेसबुक के स्वामित्व वाले मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Multimedia messaging app whatsapp) की नई प्राइवेसी पॉलिसी आठ फरवरी से लागू हो रही है, जिसके मुताबिक यह कहा जा रहा है कि यूजर्स के डेटा को फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य साझेदार कंपनियों के साथ साझा किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने इस पर सफाई देते हुए बताया है कि यह सिर्फ बिजनेस अकांउट्स पर लागू होंगे और निजी चैट का इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह भी पढ़ें : EPFO: PF के पैसे निकालने में आ रही है दिक्कत? इन WhatsApp नंबरों पर करें शिकायत
व्हाट्सएप की इस नई घोषणा के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी लोगों को 'सिग्नल' के इस्तेमाल का सुझाव देते हुए इसे सुरक्षित बताया. इसके बाद से यूजर्स द्वारा इसे डाउनलोड करने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब भी जारी है.