31 दिसंबर के बाद इन यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा WhatsApp, कहीं आप भी इनमें शामिल तो नहीं?
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Trak)

लगातार अपडेट हो रहे व्हाट्सएप (WhatsApp) में एक और बड़ा बदलाव होने वाला है. यह बदलाव कई यूजर्स को बड़ा झटका दे सकता है. 31 दिसंबर 2018 के बाद व्हाट्सएप कुछ पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपना सपोर्ट बंद करने वाला है. अगर आपका फोन भी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है 4तो आपके फोन पर भी व्हाट्सएप 1 जनवरी से बंद हो जाएगा. व्हाट्सएप की तरफ से नोकिया के पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम Nokia S40 पर सपोर्ट बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसलिए जिन यूजर्स के पास भी Nokia S40 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन है तो वे WhatsApp यूज नहीं कर पाएंगे.

WhatsApp ने एक बयान में कहा है ‘यह फैसला इसलिए लिया गया है क्यों कि WhatsApp अब इन फोन्स में अपना फीचर डिवेलप नहीं करेगा जिसके चलते WhatsApp के कई फीचर खुद बंद हो सकते हैं’. इससे पहले 31 दिसंबर 2017 के बाद विडोज फोन 8.0, ब्लैकबेरी OS और ब्लैकबेरी 10 के यूजर्स को परेशानी हुई थी और उन्हें मजबूरी में अपना फोन बदलना पड़ा था.

इतना ही नहीं आने वाले दिनों में व्हाट्सएप अन्य भी कई ऑपरेटिंग सिस्टम पर बंद हो सकता है. 1 फरवरी 2020 के बाद एंड्रायड 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन के अलावा iPhone iOS7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें- WhatsApp ने फेक न्यूज के खिलाफ भारत में चलाया अभियान, टीवी कैम्पेन किया शुरू

लगातार अपडेट के कारण होगा बंद 

यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर जारी करती रहती है. इस बार अपटेड के बाद आपके मैसेज को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं पढ़ पाएगा. इससे पहले साल 2018 में व्हाट्सएप ने ग्रुप वीडियो कॉलिंग और वॉइस कॉलिंग, व्हाट्सएप पेमेंट और व्हाट्सएप स्टीकर फीचर जारी किए. वहीं अफवाह फैलाने वाले गलत संदेशों को रोकने में नाकामियाब रहने की वजह से कंपनी को आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी.