WhatsApp जल्द ला रहा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये खास फीचर, अलग तरीके से भेजे जाएंगे Voice मैसेज
व्हाट्सएप (Photo Credits: Pexels)

मुंबई: एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) को जल्द ही लेटेस्ट वॉट्सऐप (WhatsApp) बीटा अपडेट में नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (Instant Messaging App) ने वॉयस नोट (Voice Note) वेवफॉर्म जोड़े हैं. यूजर्स को अब वॉयस मैसेज में स्ट्रेट लाइन के बजाय वेवफॉर्म दिखाई देगा. फेसबुक (Facebook) के प्लेटफॉर्म्स वॉट्सऐप, (WhatsApp) मैसेंजर और इंस्ट्राग्राम (Instagram) के कुछ फीचर्स लगभग मिलते जुलते हैं. वॉट्सऐप वॉयस मेसेज में एक नया अपडेट लाने वाला है जिसकी मदद से आप वॉइस नोट भेजने से पहले उसे चलाकर सुन सकेंगे.  WhatsApp पर अश्लील वीडियो कॉल करने वाला आरोपी बलिया से गिरफ्तार, 15 जिलों की 370 महिलाओं को किया ब्लैकमेल

वॉट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo ने बताया कि उसने भविष्य के अपडेट में देखा है कि वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय रियल-टाइम वेवफॉर्म दिखाए जाएंगे. इसका मतलब है कि आपकी आवाज कितनी तेज है, इसके आधार पर वेव छोटी या बड़ी होंगी. इस फीचर की खासियत है कि इससे किसी की आवाज की पिच को बदले बिना डिफॉल्ट 1 गुना सेटिंग के बीच प्लेबैक स्पीड को 1.5 गुना स्पीड या 2 गुना स्पीड में बदला जा सकता है.

एंड्रॉयड यूजर्स को वॉइस रिकॉर्डिंग भेजने से पहले, उसे रोक कर चेक करने का विकल्प भी मिलता है, जो अभी वॉट्सऐप पर मौजूद नहीं है. वॉट्सऐप पर आने वाला ये नया फीचर जल्द ही यूज़र्स के लिए शामिल किया जा सकता है.

एंड्रॉयड वॉट्सऐप पर बिजनेस अकाउंट में उनके नाम के तहत अब कोई ऑनलाइन स्टेटस या 'लास्ट सीन' मैसेज नहीं दिखाया गया था जैसा कि वे आमतौर पर करते थे. इसके बजाय, यह केवल बिजनेस अकाउंट शो करता है. iOS के लिए वॉट्सऐप वेब और वॉट्सऐप से 'लास्ट सीन' और ऑनलाइन स्टेटस देखना अभी भी संभव है और अगर यह फीचर अभी भी अगले बीटा बिल्ड के साथ मौजूद है, तो वॉट्सऐप के दूसरे वर्जन में भी बदलाव किए जाएंगे.

बता दें कि इसके अलावा वॉट्सऐप पर एक और नया मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर शामिल होने जा रहा है. इस फीचर का इस्तेमाल करके यूज़र अपने सिर्फ एक वॉट्सऐप अकाउंट को एक साथ 4 डिवाइस में एक साथ चला सकते हैं.