भारत में सबसे अधिक पॉप्युलर मेसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप अचानक डाउन हो गई है. जिसके कारण यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रविवार शाम वॉट्सऐप डाउन हो गया. जिसके बाद यूजर्स को ऐप पर स्टिकर्स और मीडिया फाइल्स भेज रहे थे. वह सेंड नहीं हो पा रहा था. खबरों के मुताबिक वॉट्सऐप सर्विस शाम 4 बजे के बाद से ठीक से काम नहीं कर पा रहा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर अपनी राय दे रहे हैं. बता दें कि वॉट्सऐप को भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स है. वॉट्सऐप के माध्यम से लोग एक दूसरे से फोटो और वीडियो के साथ चैट करते हैं.
हालांकि, ऐसा होने के पीछे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.वेबसाइट Downdetector की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि भारत में वॉट्सऐप डाउन हो गया है. एक खबर के मुताबिक WhatsApp के भारत में 400 मिलियन यानि की 40 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं.
Whatsapp is having issues since 6:43 AM EST. https://t.co/cvGsWTfsWq RT if it's down for you as well #Whatsappdown
— Downdetector (@downdetector) January 19, 2020
डाउनडिटेक्टर की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है कि वॉट्सऐप में प्रॉब्लम्स शाम 6 बजे तक तीन हजार से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत की है. गौरतलब हो कि WhatsApp की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसे पूरे विश्व में एंड्रॉयड मोबाइल पर पांच बिलियन से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चूका है. इसके साथ ही यह दूसरा एप बन गया है. WhatsApp जो नॉन गूगल एप है. बता दें कि WhatsApp पर गूगल का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन उसके बाद इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.