रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए टेलिकाॅम सेक्टर में होड़ मची हुई है. जियो रिलायंस के सस्ते रिचार्ज के बाद से ही ज्यादातर टेलिकाॅम कंपनियां अपने रीचार्ज प्लानों को सस्ता कर अपने ग्राहकों को एक बार फिर से अपनी ओर खीचती हुई दिखाई दे रही हैं. जी हां, वोडाफोन ने रिलायंस को टक्कर देने के लिए 1,499 रुपए का नया पैक बाजार में उतारा है. इस प्लान के तहत कंपनी ग्राहकों को पूरे साल के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 1 जीबी 4जी/ 3जी की दर से इंटरनेट पैक दे रही है.
इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस पैक में सभी प्रीपेड ग्राहकों को वोडाफोन प्ले ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. जिसके जरिये यूजर्स लाइव टीवी का लुत्फ उठा सकेंगे. बता दें कि इस पैक का सीधा मुकाबला रिलायंस जियो से होगा.
हर दिन मिलेगा 1.5 जीबी डेटा
वोडाफोन भी रिलयांस की तर्ज पर हर रोज 1.5 जीबी डाटा दे रही है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जाती है और हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त भेजे जा सकेंगे. गौरतलब है कि बीएसएनएल ने भी हाल ही में इसके जवाब में 1,312 रुपये का रीचार्ज पैक पेश किया था. बता दें कि 1,499 रुपये वाले वोडाफोन रीचार्ज पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी. 365 दिनों तक ग्राहक हर दिन इस्तेमाल के लिए 1 जीबी डेटा पाएंगे. ख़बर के मुताबिक अभी ये प्लान सिर्फ मुंबई सर्कल में ही उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Jio को कड़ी टक्कर देने के लिए वोडाफोन का सबसे सस्ता प्लान लांच, 99 रुपए वाले पैक में पाए अनलिमिटेड कॉल
टेलिकाॅम जगत में सस्ते डेटा की बहार लाने वाली जियो कंपनी की रीचार्ज पैक की वैधता भी पूरे साल की है. जिसके तहत यूजर्स हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लुत्फ उठा सकते हैं. इस तरह से ग्राहकों को जियो के रीचार्ज पैक में वोडफोन की तुलना में 182.5 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा.