अगर आप वोडाफोन (Vodafone) ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह नया प्लान 154 रुपए में 180 दिनों के लिए दिया जाएगा. गौरतलब है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को ऑन-नेट मिनट (वोडाफोन से वोडाफोन) दिए जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल में कुछ दिन पहले ही कंपनी ने 209 रुपये और 479 रुपये वाले दो प्लान को संशोधित किया था. बहरहाल, अब बिना किसी लाग लपेट के आपको इस नए प्लान के बारे में सिलसिसे बार तरीके से बतातें.
जानिए क्या कहता है वोडाफोन का नया प्लान?
कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर आ रही जानकारी के मुताबिक 180 दिनों की वैधता वाले वोडाफोन के नए रीचार्ज प्लान के साथ कंपनी अपने उपभोग्ताओं को 600 लोकल ऑन-नेट दे रही है. वहीं इसके अलावा लोकल मिनट का तोहफा भी दे रही है. जिसका इस्तेमाल सुबह 12 बजे से 6 बजे तक किया जा सकेगा.
वहीं इसके अलावा 154 रुपये के प्लान पर लोकल और नेशनल कॉल के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड, प्रति 10KB डेटा के लिए 4 पैसे, लोकल और नेशनल एसएमएस के लिए क्रमश: 1 रुपये और 1.5 रुपये प्रति एसएमएस के हिसाब से शुल्क चुकाना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: वोडाफोन ग्राहकों को इस प्लान पर देगा 365 जीबी डेटा
माय वोडाफोन ऐप के जरिए करें रीचार्ज
टेलिकॉम जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक कंपनी ने अभी तक ये आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया है कि 154 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उपभोग्ताओं की अकाउंट वैधता को 180 दिनों तक बढ़ाने में मदद करेगा या फिर यूजर्स को वैधता बढ़ाने के लिए अन्य रीचार्ज प्लान लेना होगा. इस प्लान का लाभ यूजर्स माय वोडाफोन ऐप के जरिए नए प्लान का रीचार्ज कर सकते हैं. यह प्लान सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है.
यह दोनो प्लान अब रोज 1.6 जीबी डेटा के साथ आ रहे हैं. बताते चलें कि 209 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid plan) की वैधता 28 दिनों और 479 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इन दोनों प्लान के साथ डेटा के अलावा बिना एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है. वोडाफोन के इस प्लान को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी का यह प्लान रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए लाॅन्च किया गया है.