TikTok ने इंस्टाग्राम पर Thank You नोट के साथ अपनी भारत की टीम को कहा अलविदा, देश में फिर से लॉन्च होने की जताई उम्मीद
टिकटॉक (Photo Credits: Wiki Commons)

भारत सरकार (Government of India) द्वारा चीनी ऐप (Chinese App) टिकटॉक (TikTok) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद चीनी सोशल मीडिया कंपनी बाइटडांस ने भारत में अपना कारोबार बंद करने की घोषणा की थी. अब इस घोषणा के तहत टिकटॉक ने भारत में स्थित अपनी टीम को इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक थैंक यू (Thank You Note) नोट के साथ अलविदा कह दिया है. भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप (Short Video Making App) टिकटॉक ने अपनी भारत की टीम को अलविदा कहते हुए यह उम्मीद जताई है कि उन्हें शायद फिर से देश में रिलॉन्च करने का मौका दिया जाए. आपको बता दें कि टिकटॉक को 29 जून 2020 को भारत में सुरक्षा चिंताओं के कारण कई अन्य चाइनीज ऐप्स के साथ प्रतिबंधित कर दिया गया था.

इंस्टाग्राम पर अलविदा नोट में लिखा है- डियर टिकटॉक इंडिया टीम, आपकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता, उत्साह, नवीनता, ह्यूमर और टीम वर्क ने हमें हर दिन एक्सिलेंस को चेज करने में मदद की. धन्यवाद, हमारे साथ हर स्थिति में खड़े रहने और एक भी सुस्त पल न हो यह सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद. आपकी निष्ठा और प्यार ने हमें एक बड़ा परिवार बना दिया है.

हमारे लोग हमेशा हमारी प्रेरणा बने रहेंगे. एक छोटी टीम के साथ, हम भारत में टिकटॉक को फिर से शुरू करने और करोड़ों उपयोगकर्ताओं, कलाकारों, कहानीकार, शिक्षकों और परफॉर्मर्स का समर्थन करने का मौका पाने की उम्मीद करते हैं. तब तक, रचनात्मकता को प्रेरित करना और जहां भी आप जाते हैं, जीवन को समृद्ध बनाना याद रखें. लव, टिकटॉक इंडिया. यह भी पढ़ें: चीन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन- यहां देखें पूरी लिस्ट

देखें पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TikTok India (@tiktokindia)

गौरतलब है कि अपने इस थैंक्यू नोट के साथ कंपनी ने यह भी बताया कि वह अभी भी भारत में टिकटॉक को फिर से शुरु करने का मौका पाने की उम्मीद कर रही है, क्योंकि देश में करोड़ो यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर हैं. बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टिकटॉक भारत में फिर से लॉन्च होता है या नहीं.