59 Chinese Apps Banned: भारत-चीन तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 59 चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है. बैन किए गए ऐप्स में टिकटॉक (TikTok) और यूसी ब्राउजर (UC Browser) जैसे लोकप्रिय ऐप भी शामिल हैं. इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है. मशहूर टिकटॉक के अलावा जिन ऐप्स को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, लाइकी, यूसी ब्राउजर, और वीचैट समेत कुल 59 ऐप्स शामिल हैं.
केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रही थे.
इन 59 चाइनीज ऐप्स पर सरकार ने लगाया बैन-
Government of India bans 59 mobile apps. Tik Tok, UC Browser and other Chinese apps included in the list. pic.twitter.com/RZyZ9FsAsc
— ANI (@ANI) June 29, 2020
यूसी ब्राउजर सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले वेब ब्राउजर में से एक है और भारत में चाइनीज स्मार्टफोन के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध डिफ़ॉल्ट ब्राउजर है. वहीं टिकटॉक लाखों भारतीयों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप है.
बता दें कि 15 जून को पूरी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसी के बाद चीन के खिलाफ देश में माहौल बन गया था. देशभर में चीनी उत्पादों के बहिष्कार की आवाज तेज हो रही थी.