नई दिल्ली. चीनी एप टिक टॉक (TikTok) की मुश्किलें भारत में कम होती नहीं दिख रही हैं. जिसके चलते चीनी कंपनी (Chinese Company) के भारत में भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल इसके पीछे की वजह है टिक टॉक एप की भारत में घटती लोकप्रियता. टिक टॉक की भारत (India) में बहुत लोकप्रिय था. लेकिन अब एप के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. सेंसर टॉवर (Sensor Tower) की तरफ से जारी डेटा के अनुसार चीनी वीडियो शेयरिंग एप TikTok की मार्च और अप्रैल महीने में iOS और Android पर भारत में नए यूजर्स को लेकर गिरावट देखी गई है. टिक टॉक मई के महीने में दुनिया का सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला गैर-गेमिंग एप है और भारत में इसके सबसे अधिक डाउनलोड करने वाले यूजर्स हैं.
बता दें कि कोरोना के चलते अधिकतर लोगों की भावना चीन के प्रति बदल गई है. इसके साथ भारत-चीन के बीच लद्दाख के एलएसी में जारी तनाव के कारण टिक टॉक को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सेंसर टॉवर अनुसार भारत में मार्च और मई में टिक टोक टॉक को डाउनलोड करने वालों की संख्या 35.7 मिलियन से 17 मिलियन एप्पल के एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पहुंच गई है. जो कि 51 फीसदी गिरावट दिखाती है. ये आंकड़े बताते हैं कि भारतीयों ने किस कदर इसे नापंद किया है. यह भी पढ़ें-चीनी एप Tik Tok को टक्कर दे रहा है भारतीय App Mitron, 50 लाख से अधिक लोगों ने अब तक किया डाउनलोड
बाइटडांस के इस एप को मई में 111.9 मिलियन लोगों ने पूरी दुनिया में इनस्टॉल किया है. लेकिन भारत में इस एप को डाउनलोड के मामले में मई महीने में काफी नुकसान हुआ है. इसके पीछे की वजह है चीनी एप को लेकर लगातार उठ रही बहिष्कार और बैन करने की मांग. जिससे चीन अलग-थलग पड़े. सीमा पर जारी तनाव के चलते भारत में फिलहाल चीन के प्रति लोगों में काफी गुस्सा है.