Byju के 20 हजार कर्मचारियों के वेतन में हो रही देरी, 10 मार्च की डेडलाइन भी चूक सकती है कंपनी

संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू ने अपने 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को फरवरी का वेतन जारी नहीं किया है. कंपनी वेतन देने की 10 मार्च की समय सीमा चूक सकती है.

Byju के 20 हजार कर्मचारियों के वेतन में हो रही देरी, 10 मार्च की डेडलाइन भी चूक सकती है कंपनी

नई दिल्ली, 9 मार्च : संकट में फंसी एडटेक कंपनी बायजू ने अपने 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को फरवरी का वेतन जारी नहीं किया है. कंपनी वेतन देने की 10 मार्च की समय सीमा चूक सकती है. राइट्स इश्यू से जुटाया गया इसका फंड फंसा हुआ है.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु पीठ ने बायजू को आदेश दिया था कि राइट्स इश्यू से प्राप्त आय को निवेशकों के साथ मामले के निपटान तक एक अलग खाते में रखा जाय. यह लगभग 25-30 करोड़ डॉलर है. सूत्रों के मुताबिक, कंपनी कर्मचारियों को वेतन देने की स्थिति में नहीं दिख रही है. वीकेंड में बैंक भी बंद रहते हैं. कंपनी ने इस घटनाक्रम पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. यह भी पढ़ें : Delhi: X के प्रीमियम यूजर्स और सेवाओं का पेमेंट करनेवाले अब लंबे पोस्ट भी ट्विटर पर कर सकते है शेयर

कंपनी के संस्थापक और सीईओ रवींद्रन ने इस महीने की शुरुआत में कर्मचारियों से कहा था, "हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आपके वेतन का भुगतान 10 मार्च तक कर दिया जाए. हम ये भुगतान उसी समय करेंगे जब हमें कानून के अनुसार ऐसा करने की इजाजत मिलेगी."

रवींद्रन ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा है कि राइट्स इश्यू को बंद कर दिया गया है. उन्होंने 20 हजार से ज्यादा कर्मचारियों से कहा, "हालांकि, मुझे आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि हम अभी भी आपके वेतन को संसाधित करने में असमर्थ होंगे. पिछले महीने, हमें पूंजी की कमी के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. अब फंड होने के बावजूद हमें देरी का सामना करना पड़ रहा है."

एडटेक कंपनी ने कहा कि कोई फंड नहीं निकाला गया है. लगभग 53.3 करोड़ डॉलर वर्तमान में कंपनी की 100 प्रतिशत गैर-अमेरिकी सहायक कंपनी में हैं.


संबंधित खबरें

Byju's Insolvency Case: बायजू के खिलाफ फिर शुरू होगी दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया NCLAT का फैसला

Byju Raveendran Net Worth Zero: एक साल पहले अरबपतियों की लिस्ट में थे बायजू रवींद्रन, अब जीरो हुआ नेट वर्थ

Byju's Work From Home: बायजू ने देशभर में बंद किए अपने ऑफिस, कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम अनिवार्य

Byju ने अपने 20 हजार कर्मचारियों को लंबित वेतन का एक हिस्सा दिया

\