हर इंसान जी भर कर सोना चाहता है, लेकिन काम के प्रेशर की वजह से कोई भी अपने मन अनुसार सो नहीं पाता. हमेशा डर लगा रहता है कि अगर सो तो ऑफिस के लिए देर हो जाएगी और सैलरी में से पैसे कट जाएंगे. अगर आपको हम कहें कि सोने के पैसे मिल रहे हैं तो आपको विश्वास नहीं होगा. जी हां आपको अंतरिक्ष में सोने का मौका मिल सकता है और वो भी एक, दो दिन के लिए नहीं बल्कि दो महीने के लिए और इसके लिए आपको 12 लाख रुपये मिलेंगे. नासा यह जानना चाहता है कि अंतरिक्ष यात्री स्पेस में बिना सोए घंटों तक कैसे काम करते हैं. यही जानने के लिए नासा यूरोपियन स्पेस एजेंसी के साथ मिलकर एक ऐसा वातावरण टेस्ट करने जा रहे हैं जिससे पता चल सके कि अंतरिक्ष में यात्री कैसे सो पाते हैं.
इस टेस्ट के लिए नासा ने 24-25 साल के 12 पुरुष और 12 महिलाओं को आमंत्रित किया है. इन सभी को स्पेशल डिजाइन किए गए बेड पर सुलाया जाएगा. इसके लिए उन्हें 12 लाख, 85 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस दौरान इनके कॉग्निशन, मसल स्ट्रेंथ, बैलेंस और कॉर्डियोवैस्कुलर फंक्शन आदि के टेस्ट किए जाएंगे. आधे लोगों को ऐसे चेंबर में रखा जाएगा जहां गुरुत्वाकर्षण का कोई प्रभाव नहीं होगा. साथ ही उन्हें ऐसा कोई काम करने नहीं दिया जाएगा जिससे थकान हो.
यहां भी पढ़ें: नासा के वैज्ञानिकों ने शनि से मिलते-जुलते ग्रह पर खोजा पानी?
आम जिंदगी में मेहनत करने के बाद थक कर नींद आ जाती है. लेकिन यहां सोने के अलावा कोई और काम ही नहीं है. सिर्फ बिस्तर पर सोते रहना है. जिस बिस्तर पर टेस्ट के लिए चुने हुए लोगों को सुलाया जाएगा वो कोई आम बिस्तर जैसा नहीं है. ये बेड ब्लड प्रेशर को कम कर देंगे, जिससे खून की मात्रा में कमी आ जाएगी. इससे तबीयत भी खराब हो सकती है. सोने के अलावा उन्हें कोई और काम नहीं दिया जाएगा.