नई दिल्ली: भारत (India) सूर्य का अध्ययन (Study Of The Sun) करने के लिए अपना पहला सौर मिशन (Solar Mission) आदित्य एल-1 (Aditya L-1) लांच करेगा. इसकी जानकारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) (ISRO) के अध्यक्ष के. सिवन (K. Sivan) ने गुरुवार को दी. सिवन ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, "इस मिशन का मकसद बिना किसी बाधा के सूर्य पर स्थायी तौर पर निगाह बनाए रखना है.
आदित्य एल-1 का अभिप्राय सौर आभामंडल का प्रेक्षण करना है. "उन्होंने कहा कि सूर्य के बारे में कई ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में अभी जानने की जरूरत है. यह भी पढ़ें: अपना अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की योजना बना रहा है भारत: इसरो प्रमुख
सिवन ने कहा कि आदित्य एल-1 मिशन को पृथ्वी से 15 लाख किलोमीटर दूर लेग्रेंगियन पॉइंट 1 (एल-1) के चारों ओर प्रभामंडल की कक्षा में प्रवेश कराया जाएगा, ताकि बिना किसी बाधा या ग्रहण के निरंतर सूर्य का प्रेक्षण किया जा सके.