VIDEO: केदारनाथ मंदिर का कपाट है बंद, फिर भी जूते पहनकर घुसा शख्स, मूर्तियों और दानपात्र से की छेड़छाड़
Photo- X/@sanjayjourno

Kedarnath Temple Viral Video: उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कपाट बंद होने के बावजूद एक व्यक्ति न केवल केदारनाथ पहुंचा, बल्कि ऊपर बने भैरवनाथ मंदिर में जूते पहनकर प्रवेश किया. उसके बाद लकड़ी के जरिए मूर्तियों और दानपात्र से छेड़छाड़ भी की. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. मामले की जांच में पता चला है कि आरोपी व्यक्ति केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य कर रही गावर कंपनी का मजदूर है.

घटना के सामने आते ही पुलिस ने मजदूर, ठेकेदार और कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. रुद्रप्रयाग पुलिस के मुताबिक, वीडियो के आधार पर संबंधित व्यक्ति की पहचान की गई और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढें: Snowfall: केदारनाथ, बद्रीनाथ से शिमला, गुलमर्ग तक पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर; देखें मनमोहक नजारे

केदारनाथ में जूते पहनकर मूर्ति से छेड़छाड़

केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने मामले का लिया संज्ञान

वायरल वीडियो में नजर आने वाले व्यक्ति को लेकर केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा,  ''यह साफ नहीं हो पाया है कि वह मंदिर तक कैसे पहुंचा. उन्होंने मामले को केदारनाथ विकास प्राधिकरण और पुलिस के संज्ञान में लाया है. घटना के बाद पंच पंडा समिति के अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने शीतकाल में केदारनाथ में सभी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है.

घटना पर श्रद्धालुओं ने भी जताई नाराजगी

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में इस घटना को लेकर नाराजगी है. उनका कहना है कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है. यह घटना धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और प्रशासन को इसे रोकने के लिए और कड़े उपाय करने होंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी मजदूर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.