क्या डायनासोर को खाते थे छोटे स्तनधारी जीव?
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

चीन में ऐसे जीवाश्म मिले हैं जिनसे छोटी चोंच वाले डायनासोर के कुछ स्तनधारी जीवों का भोजन होने के संकेत मिल रहे हैं. दोनों जीवों के एक दूसरे में लिपटे हड्डियों के ढांचे को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है.चीन का पॉम्पेई कहे जाने वाले उत्तर पूर्वी इलाके में यह जीवाश्म 2012 में एक किसान को मिला था. करोड़ों साल पहले इस क्षेत्र में ज्वालामुखी विस्फोट के कारण पेड़-पौधे और जानवर जमीन में दब गए थे. साइटिंफिक रिपोर्ट नामक जर्नल में छपे आलेख के मुताबिक बैजर जैसे एक स्तनधारी जीव और डायनासोर के ये कंकाल करीब 12.5 करोड़ साल पुराने हैं. हालांकि स्तनपायी जीव का शरीर काफी छोटा है लेकिन रिसर्चरों का मानना है कि उसने डायनासोर पर हमला तब किया होगा जब दोनों ज्वालामुखी विस्फोट में फंसे थे. जो कंकाल मिला है उसमें यह जीव डायनासोर के जबड़े और पिछली टांगों के जोड़ पर पंजे गड़ाए खड़ा है जबकि उसके दांत डायनासोर की पसलियों के पास गड़े हैं.

डायनासोर से बहुत पुराना और शानदार शिकारी था यह जीव

अनोखा नजारा

कनाडा के म्यूजियम ऑफ नेचर में जीवाश्मविज्ञानी जॉर्डन मैलन इस रिसर्च रिपोर्ट के लेखक हैं. उनका कहना है, "मैंने ऐसा जीवाश्म पहले कभी नहीं देखा." मैलन ने बताया कि स्तनधारी जीव डायनासोर का मांस खाते हैं, यह पहले भी देखा गया है. इससे पहले ऐसे अवशेष मिले थे जिसमें एक स्तनपायी के पेट में डायनासोर के अंश मिले थे लेकिन यह नई खोज बताती है कि शायद ये जीव सिर्फ मरे हुए डायनासोर ही नहीं खाते थे बल्कि उनका शिकार भी करते थे. इसका मतलब ये है कि जिस वक्त में डायनासोर को सबसे बलशाली समझा जाता है, यह कहानी उस समझ को उलट देती है.

इस रिपोर्ट पर काम करने वाले रिसर्चर यह स्वीकार करते हैं कि चीन के इस इलाके में मिलने वाले जीवाश्मों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हुई हैं, जिसकी चिंता इस शोध में भी रही. हालांकि मैलन बताते हैं कि किसान को मिले कंकाल और पत्थरों का अध्ययन करने के बाद रिसर्चरों को पूरा भरोसा है कि यह जीवाश्म फर्जी नहीं है और इस बारे में आगे वैज्ञानिक शोध होनी चाहिए.

ऑस्ट्रेलिया में मिली विशाल डायनासोर की सबसे साबुत खोपड़ी

कौन है स्तनपायी जीव

जिस जीव के अवशेष मिले हैं, वह आकार में घरेलू बिल्ली की तरह है. मांस खाने वाला यह जीव वैज्ञानिक भाषा में रिपेनोमैमस रोबस्टस कहलाता है. डायनासोर की जिस प्रजाति का यह शिकार करता दिख रहा है, उसकी तोते जैसी चोंच है लेकिन वह एक मध्यम आकार के कुत्ते जितना बड़ा है. यह प्रजाति शाकाहारी थी जबकि दूसरे डायनासोर मांसाहारी भी थे. हालांकि डायनासोर तब भी स्तनापायी जीवों को ज्यादा खाते थे लेकिन अब यह भी साफ है कि वो छोटे जीव बिल्कुल बेबस नहीं थे.

एसबी/एनआर (एपी, एएफपी)