Chinese Rocket Falling To Earth: चीन का रॉकेट अंतरिक्ष में फिर हुआ बेकाबू, धरती पर ना जाने कहां गिरकर मचाएगा तबाही!

Chinese Booster Rocket Falling To Earth: इस हफ्ते चीन (China) का एक रॉकेट अंतरिक्ष से धरती की तरफ आएगा. वह कहां और कब गिरेगा यह फिलहाल इसकी जानकारी खुद चीन को भी नहीं है. 24 जुलाई 2022 को चीन ने एक लॉन्ग मार्च रॉकेट (Long March 5B Rocket) अंतरिक्ष में छोड़ा था, जिसने चीन के स्पेस स्टेशन का हिस्सा अंतरिक्ष में पहुंचाया था. लेकिन चीन का अपने रॉकेट से नियंत्रण हट गया है. ये इस हफ्ते धरती से टकरा सकता है. Black Hole First Picture: धरती के नजदीकी Black Hole की पहली तस्वीर वायरल, वैज्ञानिक बोले- अद्भुत और अकल्पनीय

यह तीन साल में यह तीसरी बार है जब चीन का रॉकेट आउट ऑफ कंट्रोल हो गया. इससे पहले पिछले साल मई महीने में लॉन्च मार्च सीरीज का एक रॉकेट धरती पर गिरा था. उससे ठीक एक साल पहले 2020 में चीन का एक रॉकेट पश्चिमी अफ्रीका और अटलांटिक महासागर में गिरा था.

लॉन्ग मार्च रॉकेट (Long March 5B Rocket) चीन का मुख्य रॉकेट है. जैसे हमारे यहां ISRO का PSLV रॉकेट है. चीन अपना स्पेस स्टेशन बना रहा है. उसके लिए पिछले कुछ सालों से वह रॉकेट के जरिए स्पेस स्टेशन के हिस्से अंतरिक्ष में पहुंचा रहा है. NASA के अंतरिक्ष विज्ञानी जोनाथन मैक्डॉवेल की आशंका के  बाद अब दुनिया भर के राडार इस रॉकेट पर नजर बनाए हुए हैं.

इस रॉकेट की गति और लगातार बदल रही ऊंचाई की वजह से यह पता करना मुश्किल है कि ये धरती पर कब, किस दिन और कहां गिरेगा. वायुमंडल में आते ही इसका अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो जाएगा. लेकिन कुछ हिस्सा धरती से टकरा सकते हैं. लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट के कोर का वजन करीब 19.6 टन यानी 17,800 किलोग्राम है. इससे पहले 1991 में 43 टन का सोवियत स्पेस स्टेशन का सल्यूट-7 (Salyut-7) धरती पर अनियंत्रित तरीके से गिरा था. इसने अर्जेंटीना में तबाही मचाई थी.