सैमसंग ने Galaxy A50s और Galaxy A30s किया लॉन्च; यहां पढ़े फीचर और कीमत की पूरी डिटेल्स
सैमसंग गैलेक्सी A50s और गैलेक्सी A30s (Photo Credits: IANS)

मुंबई: एप्पल (Apple) को टक्कर देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज में नया संस्करण Galaxy A50s और Galaxy A30s बाजार में उतारा है. हालांकि ये दोनों वर्जन इसी साल की शुरात में लांच हुए Galaxy A50 (गैलेक्सी ए50) और Galaxy A30 (गैलेक्सी ए30) के अपडेटेड वर्जन है. मंदी के दौर में कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसे भारतीय बाजार में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने में मदद मिलेगी.

मिली जानकारी के मुताबिक Galaxy A50s और Galaxy A30s की बिक्री आज यानि 11 सितंबर से शुरू हो गई है. कंपनी ने आईफोन-11 को ध्यान में रखते हुए अपने दोनों मॉडलों में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया हुआ है. सैमसंग इंडिया का कहना है कि दोनों नए मॉडलों को युवाओं और नई पीढ़ी के लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, ताकि वे प्रीमियम फीचर्स से लैस रहे, जिसमें नाइट मोड, सुपर स्टीडी वीडियो और सैमसंग पे शामिल है.

Galaxy A50s: सैमसंग गैलेक्सी ए50एस में 6.4 इंच का फुल एचडीप्लस इंफिनिटी-यू सुपर एमोलेड (2340 गुणा 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है. इस फोन में 10 एनएम एक्सीनोस 9611 चिपसेट है, जो एआई संचालित गेम बूस्टर के साथ आता है. यह एंड्रायड 9.0 पाई पर आधारित है. इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है.

इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसके साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. यह 24,999 रुपये (6/128 जीबी) और 22,999 रुपये (4/128 जीबी) में भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़े- एप्पल ने लॉन्च किया iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max; कीमत और खासियत जानकर बन जाएंगे फैन

Galaxy A30s: इसमें 6.4 इंच का एचडी प्लस इंफिनिटी - वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले हैं, जिसका रेजोल्यूशन 1560 गुणा 720 पिक्सल है. बाकी डिस्प्ले के फीचर Galaxy A50s की तरह ही है. यह एक्सीनोस 7904 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगा. फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढाया जा सकता है.

इसमें 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसके साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसकी शुरुआती कीमत 16,999 रुपये (4/64जीबी) रखी गई है.