सैमसंग का नए साल पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा, इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर मिल रही है भारी छूट
सैमसंग (Photo Credit-Twitter)

नए साल आने से पहले Samsung ने अपने ग्राहकों के लिए अपने मिड-रेज स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती कर दी है. 91mobiles में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने Galaxy A7, Galaxy J8, Galaxy J6 और Galaxy J6+ व Galaxy J4+ के अलावा Galaxy J2 के दाम कम कर दिए है. कंपनी ने Samsung Galaxy A7 (2018) के टॉप-ऐंड वेरियंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है.

अब यह वेरियंट 28,990 रुपये की जगह 25,990 रुपये में मिलेगा. Samsung Galaxy A7 में 3 रियर कैमरे दिए गए है. Samsung Galaxy A7 के बेस वेरियंट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है और अब यह 23,990 रुपये की जगह 21,990 रुपये में मिलेगा.

बता दें कि सैमसंग Galaxy J8 को कंपनी ने इसी साल जुलाई में 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफोन पर कंपनी ने 3,000 रुपये की कटौती की है और अब यह स्मार्टफोन 15,990 रुपये में मिलेगा. Galaxy J6+ अब 15,990 रुपये की जगह 14,990 रुपये में मिलेगा. वहीं Galaxy J6 के 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरियंट अब 11,490 रुपये 12,990 रुपये में खरीदे जा सकते है. पहले यह स्मार्टफोन 13,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था.

Galaxy J 4+ और Galaxy J2 Core की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है और अब स्मार्टफोन 9,990 रुपये और 5,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि नई कीमतों के साथ यह सभी स्मार्टफोन्स सैमसंग रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं Flipkart, Amazon और Paytm पर इन स्मार्टफोन्स को छूट के साथ बेचा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A8s की कीमत का हुआ खुलासा, 31 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री

वहीं सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर भी यह स्मार्टफोन्स नई कीमतों में मिलेंगे. ज्ञात हो कि सैमसंग की गैलेक्सी एस10 सीरीज़ को लगातार जानकारियां सामने आ रहीं हैं. 2019 में फरवरी में होने वाले MWC ट्रेड शो के आसपास इन फोन्स को लॉन्च किया जा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज़ को 20 फरवरी को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी द्वारा गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10 लाइट, गैलेक्सी एस10 प्लस और 5जी मॉडल लॉन्च किया जा सकता है.