JioBharat V3 and V4 Phones: रिलायंस जियो ने अपने नए 4G फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च किए हैं. ये फोन बेहद किफायती दामों में उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत केवल 1099 रुपये रखी गई है. साथ ही, जियोभारत फोन के लिए 123 रुपये का मंथली रिचार्ज प्लान पेश किया गया है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 14 जीबी डेटा शामिल है. जियो का दावा है कि जियोभारत सब्सक्रिप्शन अन्य कंपनियों के मुकाबले लगभग 40 प्रतिशत की बचत प्रदान करेगा. दोनों मॉडल्स, V3 और V4, जल्द ही फिजिकल मोबाइल शॉप्स, जियोमार्ट और अमेज़न पर उपलब्ध होंगे.
जियोभारत V3 और V4 फोन के स्पेसिफिकेशन
जियोभारत फोन में 1000 mAh की बैटरी होगी, जिससे यूजर्स को बिना किसी रुकावट के पूरे दिन सर्विस का आनंद मिल सके. इन फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता होगी और यह 23 भारतीय भाषाओं का समर्थन करता है. V3 और V4 मॉडल्स में जियो के कई एक्सक्लूसिव फीचर्स जैसे JioTV, JioCinema, JioPay और JioChat प्रीलोडेड होंगे.
जियोभारत V3 और V4 फोन के फीचर
JioTV के जरिए यूजर्स 455 से अधिक लाइव टीवी चैनलों का आनंद ले सकते हैं, जिसमें उनके पसंदीदा शोज, खबरें और खेल शामिल हैं. JioCinema में ढेरों फिल्में, वीडियो और खेल से जुड़ा कंटेंट मिलेगा. JioPay के साथ UPI पेमेंट और इन-बिल्ट साउंड बॉक्स का फीचर दिया गया है, जो डिजिटल पेमेंट्स को और भी सरल और सुलभ बनाएगा. वहीं, JioChat के जरिए यूजर्स अपने प्रियजनों से जुड़े रह सकते हैं, इसमें अनलिमिटेड वॉयस मैसेजिंग, फोटो शेयरिंग और ग्रुप चैट की सुविधा दी गई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 2024 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, जियोभारत फोन ने 1000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में 50 प्रतिशत मार्केट शेयर हासिल किया है. यह फोन 250 मिलियन फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भारत के डिजिटल भविष्य को और मजबूत करेगा.