मुंबई: रेडमी नोट (Redmi Note) 10S स्मार्टफोन (Smartphone) को लेकर कंफर्म कर दिया गया है कि यह फोन भारत में 13 मई को लॉन्च किया जाएगा. रेडमी नोट 10S स्मार्टफोन के साथ रेडमी वॉच (Redmi Watch) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. रेडमी नोट 10 सीरीज के सभी डिवाइसेज एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन पर मिलते हैं. अब रेडमी नोट 10एस को भी ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो गई है.यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. Redmi Smart Band Lunched in India: रेडमी की बहुप्रतीक्षित स्मार्ट फिटनेस बैंड इंडिया में हुआ लांच, जानें कीमत और खास फीचर्स
बता दें कि रेडमी नोट 10S के लिए ऐमजॉन इंडिया पर माइक्रो-साइट बना दी गई है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन पर मिलेगा. रेडमी वॉच की तो फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से इसे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने की पुष्टि हो गई है. रेडमी नोट 10एस पहले ही ग्लोबल मार्केट्स में उपलब्ध है, इसलिए इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से ही उपलब्ध है.
Get ready for the most #Savage #RedmiNote of 'em all! #SavagePerformance meets #StunningCamera with the all-new #RedmiNote10S. ⚡
Join us as we unveil this new BEAST at a special #LaunchFromHome event on 13th May, at 12 noon! 🏡 https://t.co/BqpLaWtdUa
— Redmi India - #RedmiNote10 Series (@RedmiIndia) May 3, 2021
रेडमी नोट 10एस फोन की कीमत रेडमी नोट 10 के दाम के आसपास हो सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है. हाल ही में एक लीक सामने आया था, जिसके अनुसार रेडमी नोट 10एस फोन में तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं ब्लू, डार्क ग्रे और व्हाइट. यह फोन तीन स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आ सकता है, वो होंगे 6 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी.
रेडमी नोट 10एस में 6.43 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2400 पिक्सल है. डिवाइस में एज-टू-एज डिस्प्ले है और इस पर एक पंच-होल कटआउट मौजूद है. रेडमी नोट 10एस की डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है. रेडमी नोट 10एस ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 के साथ लॉन्च होने वाला देश में कंपनी का पहला फोन होगा. नोट 10एस को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है. रेडमी नोट 10एस में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं.