चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी realme जो पिछले साल ही लॉन्च हुई है, अगले महीने भारत में यानी 4 मार्च को एक नया फ़ोन लॉन्च करने जा रही है. नया फ़ोन realme3 के नाम से आ रहा है ये उसी सेगमेंट में आ रहा है जिस में पिछली फ़ोन realme 1 और realme2 लॉन्च की गई थी. Realme के सीईओ माधव सेठ ने पहले ही बता दिया है कि आने वाला स्मार्टफोन realme3 पहले फ़ोन के जैसे डायमंड कट फिनिश के साथ आएगा.
शेठ ने बाद में पुष्टि की कि Realme 3 को Helio P70 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ, realme अपनी डिवाइस Realme A1 भी फ़ोन realme3 के साथ लांच कर सकती है. एक नई लीक तस्वीर में सामने की तरफ से Realme 3 दिखाया गया है. लीक हुई तस्वीर से पता चलता है कि Realme 3 फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा.
वाटरड्रॉप नॉच या ड्यूड्रॉइड नॉच की मौजूदगी से Realme 3 के साइड बेजल्स कम हो जाते हैं जिसका मतलब है कि फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो बड़ा होगा. लीक से यह भी पता चलता है कि Realme3 Color OS 6.0 पर आधारित नवीनतम एंड्रॉइड 9 पाई पर चलेगा.
यह भी पढ़ें: अपने स्मार्टफोन में तुरंत इनस्टॉल करें ये Govt Apps, 100 फीसदी घर से पूरे हो जाएंगे सैकड़ों काम
कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि Realme 3 को हाल ही में लॉन्च किए गए सेल्फी स्पेशल Realme U1 की तरह ही Helio P70 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा. Helio P70 SoC, Realme का दावा है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 की तुलना में 40 प्रतिशत कम बिजली की खपत, 30 प्रतिशत तेज डाउनलोड गति और 3 प्रतिशत बेहतर मल्टी-कोर सीपीयू प्रदान करता है. फ़ोन 16:9 के रेशियो में होगा और ब्लूटूथ 4:2 सपोर्ट करेगा जबकि फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा.
माना जा रहा है कि Realme 3 की कीमत Realme 2 Pro से कम होगी जो कि अभी भारत में 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बिक रही है. इसका मतलब है कि हम Realme U1 के समान ही Realme 3 की कीमत देख सकते हैं, जो वर्तमान में 11,999 रुपये में बिकता है. माना जा रहा हैं कि Realme 3 संभवतः दोनों प्लेटफॉर्म यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन पर उपलब्ध होगा.