नई दिल्ली, 8 सितंबर. भारत के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव का खामियाजा चीन को लगातार भुगतना पड़ रहा है. बताना चाहते हैं कि भारत सरकार ने कई चीनी ऐप पर एक्शन लेते हुए प्रतिबंध लगाया हुआ है. इसी कड़ी में हाल ही में बैन हुए प्रसिद्द मोबाइल गेम पबजी ऐप (PUBG Ban in India) पर भी कार्रवाई करते हुए बैन कर दिया है. जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है. हालांकि पबजी का कंप्यूटर वर्जन बैन नहीं हुआ है. लेकिन पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) में चीनी की कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी है. इसी बीच खबर है कि पबजी जल्द ही टेंसेंट (Tencent) से अपना रिश्ता तोड़ने जा रही है.
बता दें कि भारत द्वारा लिए गए एक्शन के बाद पबजी कॉर्पोरेशन ने फैसले किया है कि वो पबजी मोबाइल की हिस्सेदारी चीनी कंपनी टेंसेंट से वापस ले लेगी. इसके साथ ही खुद भारत में पबजी मोबाइल की पब्लिशिंग का जिम्मा देखेगी. पबजी के इस बयान के बाद अब सबकी निगाहें चीनी कंपनी टेंसेंट के स्टेटमेंट पर टिकी हुई हैं. यह भी पढ़ें-How to Download PUBG Korean version: अपने मोबाइल पर ऐसे डाउनलोड करें कोरियन पबजी वर्जन
ज्ञात हो कि टेंसेंट से नाता टूटने के बाद पबजी मोबाइल के सभी तरह के पब्लिशिंग राइट PUBG कॉर्पोरेशन पर पास आ जाएगा जो कि साउथ कोरिया की कंपनी है. ऐसे में पबजी के लिए भारत में आगे की राह बेहद ही आसान हो जाएगी.
दरअसल भारत सरकार ने डेटा, प्राइवेसी और सिक्योरिटी का हवाला देते हुए इस गेम को खतरनाक बताया है. ऐसे में चीनी कंपनी से अलग होने के बाद पबजी गेमिंग ऐप से बैन हट सकता है. गौर हो कि पिछले सप्ताह ही भारत सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल एप्स पर बैन लगाया हुआ है.