नई दिल्ली, 3 सितंबर. भारत के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव के चलते चीन (India-China Border Tension) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. हालांकि चीन के रुख में नरमी जरूरी आई है. बावजूद इसके भारत सरकार की तरफ से एक्शन का सिलसिला नहीं रुका है. बताना चाहते हैं कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए पबजी ऐप (PUBG) सहित 118 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. ऐसे में अगर आप पबजी खेलने की चाहत रखते हैं तो अन्य वर्जन के पबजी को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि सबसे पॉपुलर कोरियन पबजी वर्जन (PUBG Korean version) है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में यूजर्स इसकी जानकारी सर्च कर रहे हैं. इसी कड़ी में आपको हम डाउनलोड से लेकर हर तरह की जानकारी बताना चाहते हैं. वैसे यूजर्स कोरियन वर्जन को सर्च कर रहे हैं लेकिन क्या यह भारत में काम करेगा यह बड़ा सवाल है? यह एप्लिकेशन काम तो करना चाहिए और खेल का एक्सेस भी मिलना चाहिए, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह खिलाड़ी की जानकारी या स्टेटिक्स वापस पा सकता है. इसके पीछे की वजह यह है कि भारतीय पबजी मोबाइल ऐप चीनी सर्वर पर बनाया गया है. यह भी पढ़ें-PUBG Ban in India: भारत सरकार के पबजी बैन का मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत, कहा-बच्चों के मानसिक स्वास्थ पर पड़ रहा था बुरा प्रभाव
वहीं आप अगर कोरियन वर्जन पबजी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऐप स्टोर पर जाकर TapTap ऐप को डाउनलोड करें. इसके बाद उसे इनस्टॉल करे. फिर आप TapTap ऐप में पबजी मोबाइल केआर को सर्च करें और इनस्टॉल पर क्लिक करें. उसके बाद ऐप डाउनलोड होने लगेगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप काम करना शुरू करेगा.
उल्लेखनीय है कि भारत में 175 मिलियन डाउनलोड के साथ पबजी देश का सबसे अधिक डाउनलोड किया गया गेमिंग ऐप है. भारत द्वारा चीनी ऐप पर लिए गए एक्शन के बाद प्रतिबंधित ऐप की संख्या 224 हो गई है. इससे पहले 29 जून को भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप पर भी बैन लगाया था. जिसमें यूसी ब्राउज़र, हेलो, टिक टॉक सहित कई ऐप शामिल थे.