अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. स्मार्टफोन कंपनी Oppo के नए स्मार्टफोन Oppo R19 लॉन्चिंग से पहले ही उसका पोस्टर लीक हो गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने ही Oppo R19 की लाइव फोटो लीक हुई थी. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यह स्मार्टफोन भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Oppo R19 को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है.
Oppo R19 कैमरा:
स्मार्टफोन में फोटोज के लिए बैक पैनल पर फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके साथ-साथ ये भी दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन में बेजल-लेस डिस्प्ले और ग्रेडिएंट बैक पैनल हो सकता है. बता दें कि पोस्टर इमेज में हैंडसेट का फ्रंट एवं बैक पैनल को दर्शाया गया है. पुरानी रिपोर्ट में इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने का दावा किया गया था. लीक हुए पोस्टर से इस बात का संकेत मिल रहा है कि Oppo R19 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा. हाल ही में लीक हुई इस तस्वीर में फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है.
यह भी पढ़ें- ओप्पो ने लॉन्च किया 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन रियलमी 1
ड्यूल सिम स्लॉट:
फोन का बैक ग्लास फिनिश के साथ दिया गया है और यहां आपको वर्टिकली डिजाईन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके अलावा फोन में सिम ट्रे की जगह हाईब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट दिया गया है. फिलहाल इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है और इसे Oppo R19 या ओप्पो एफ11 के नाम से लॉन्च किया जाएगा इस बारे में भी अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. आपको बता दें कि पॉप्युलर टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आपके लिए पेश है ओप्पो के जल्द ही लॉन्च होने वाले फोन का फर्स्ट लुक. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक पोस्टर भी ट्वीट किया है.