Netflix ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है. अभी तक नेटफ्लिक्स का पासवर्ड शेयर कर कई यूजर्स इस OTT प्लेटफॉर्म का फायदा उठाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा. दुनिया के सबसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स ने 2023 की पहली तिमाही से पासवर्ड शेयरिंग फीचर को बंद करने का ऐलान पहले ही कर दिया है. UPI का धमाका: जनवरी में Google Pay, Phonepe और Paytm पर भारतीयों ने किए छप्पर फाड़ Transactions, दुनिया के लिए सबक.
OTT कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही रिजल्ट रिलीज किए हैं. नेटफ्लिक्स का कहा है कि यूजर्स द्वारा नेटफ्लिक्स अकाउंट (Netflix Account) शेयर करने के चलते कंपनी का रेवेन्यू कम हुआ है. नेटफ्लिक्स ने पिछले साल के आखिर में पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगाने की जानकारी दी थी.
बता दें कि बहुत से यूजर्स अपना सब्सक्रिप्शन दूसरे यूजर्स से शेयर करते हैं. इसकी वजह से कंपनी को बड़ा नुकसान हो रहा था. कंपनी अब पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर रहे है ताकि हर यूजर से उन्हें भुगतान मिलें.
अब ये है शर्त
Netflix FAQ पेज की एक पोस्ट के मुताबिक, एक सिंगल नेटफ्लिक्स अकाउंट को अब सिर्फ एक घर में रह रहे लोग ही एक्सेस कर सकेंगे. यह सुनिश्चित करने के लिए कि डिवाइस प्राइमरी लोकेशन से जुड़े हैं, नेटफ्लिक्स उपयोगकर्ताओं को हर 31 दिनों में एक बार वाई-फाई से कनेक्ट करने के लिए कहेगा.
नियम के मुताबिक़ जो लोग एक ही एड्रेस पर नहीं रह रहे हैं उन्हें प्राइमरी अकाउंट होल्डर के तौर पर नेटफ्लिक्स देखने के लिए अपना खुद का अकाउंट इस्तेमाल करने की जरूरत होगी.