Moto G51 5G आज भारत में लॉन्च हो रहा है. लेटेस्ट स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. Moto G51 5G को मूल रूप से नवंबर में यूरोप में अन्य G-सीरीज फोन के साथ लॉन्च किया गया था. Moto G51 5G स्पेसिफिकेशंस में 120Hz 6.8-इंच FHD+ डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, Android 11 OS, स्नैपड्रैगन 480+ SoC और 5000mAh की बैटरी शामिल है. डिवाइस की सेल 10 दिसंबर से शुरू होगी. फोन दो रंगों- ब्राइट सिल्वर और इंडिगो ब्लू में पेश किया जाएगा. 50 एमपी ट्रिपल-कैमरे के साथ लॉन्च हुआ गैलेक्सी ए13 5जी स्मार्टफोन.
नया मॉडल शानदार डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ है. Moto G51 5G ब्रांड का पहला 5G-इनेबल्ड G-सीरीज फोन होगा जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी. यूरोप में इस डिवाइस की कीमत 229 यूरो (करीब 19,400 रुपये) है.
Motorola का नया 5G फोन
Connect with the fastest of networks and get ready to collaborate with the world. We are 5G ready, are you? Get ready to meet our latest addition, #motog51 5G, as it launches tomorrow on @Flipkart. #GoTrue5G #gomotog pic.twitter.com/72Icfdla6h
— Motorola India (@motorolaindia) December 9, 2021
Moto G51 5G में 6.8-इंच FHD + IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080x2400 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन होगा. फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर भी फोन में शामिल है.
पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन में 30 घंटे से ज्यादा नॉन स्टॉप पावर सपोर्ट मिलेगा.