कोरियन कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया  Samsung Galaxy Foldable Smartphone, जानें खास फीचर्स और कीमत
सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन (Photo Credit-Twitter)

कोरियाई कंपनी Samsung अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है और अब सैमसंग के इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन को लेकर कई रिपोर्ट्स भी आने लगी हैं. हाल ही में LetsGoDigital में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोल्डेबल स्मार्टफोन का नाम Galaxy F हो सकता है, जिसमें 'F' का मतलब Fold है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में दो अलग-अलग बैटरी होंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों बैटरियों की कैपेसिटी मिलाकर 6,000 mAh की होगी.

आमतौर पर इतने कैपेसिटी की बैटरी Samsung के टैबलेट्स में होती है. Samsung फोल्डेबल स्मार्टफोन में अलग-अलग दो बैटरियां 2 अलग-अलग डिस्प्ले को पावर देंगी. फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन में रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप होगा. यानि, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के पीछे दो कैमरे होंगे जिसमे 12-12 मेगापिक्सल के कैमरा होंगे वही फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा.

CGS-CIMB रिसर्च के एनालिस्ट ने जून लिम के मुताबिक, सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में Exynos 9820 या क्वॉलकॉम 855 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB और कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में एक से ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन भी मिल सकते हैं.

इसके साथ ही कीमत की बात करे तो यह फोल्डेबल स्मार्टफोन करीब 1,800 डॉलर जो की करीब 1,30,000 रुपये हो सकता है, क्योंकि इस स्मार्टफोन के मैटीरियल कॉस्ट 636.70 डॉलर जो की करीब 46,000 रुपये है. कंपनी ने पहले ही इस बात का खुलासा कर दिया है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.3 इंच की स्क्रीन होगी, जिसका रेजोल्यूशन 1536x2152 पिक्सल होगा.

यह भी पढ़ें: सैमसंग ने चार कैमरों के साथ गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन भारत में किया लांच, जानें खास फीचर्स और कीमत

Galaxy Foldable smartphone ऐंड्रॉयड 9 Pie पर आधारित सैमसंग के नए OneUI इंटरफेस के साथ आएगा. वही कंपनी 20 फरवरी को Galaxy S10 लॉन्च करने जा रही है और सैमसंग Galaxy Fold को मार्च या अप्रैल में लॉन्च कर सकती है.