JioRail App से होगी आपकी यात्रा और मंगलमय: कन्फर्म टिकट, PNR स्टेट्स के अलावा आसानी से होंगे ये सभी काम
रिलायंस जियो (Reliance Jio) नए साल के मौके पर अपने कस्टमर्स के लिए ढेर सारे ऑफर्स लेकर आया है. इसी क्रम में कंपनी ने जियोफोन और जियोफोन 2 (JioPhone-2) के लिए एक खास ऐप लांच किया है.
मुंबई: रिलायंस जियो (Reliance Jio) नए साल के मौके पर अपने कस्टमर्स के लिए ढेर सारे ऑफर्स लेकर आया है. इसी क्रम में कंपनी ने जियोफोन और जियोफोन 2 (JioPhone-2) के लिए एक खास ऐप लांच किया है. जो रेल यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाएगा. इसके लिए रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए JioRail app शुरू किया हैं.
JioRail ऐप अपने फोन पर ठीक वैसे ही सुविधाए देगा जैसे की IRCTC अपने यूज़र्स को देता है. इस सर्विस का फायदा सिर्फ जियोफोन यूजर्स ही ले सकते है. इसके जरिए ट्रेन में कन्फर्म टिकट की बुकिंग की जा सकती है साथ ही टिकट कैंसिलेशन का भी काम निपटाया जा सकता है. साथ ही इसमें आपको तत्काल टिकट बुक करने की भी सुविधा मिलेगी.
इस ऐप की मदद से आप आसानी से अपना पीएनआर (PNR) स्टेटस, सीट अवेलेबलिटी, ट्रेन की टाइमिंग, ट्रेन का रूट जैसी जानकारी हासिल कर सकते है. इसके अलावा रिलायंस जियो अपने इस ऐप में पीएनआर स्टेटस अलर्ट, लाइव ट्रेन लोकेशन और फूड ऑर्डरिंग जैसी सुविधा देने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़े- JioPhone-2 सेल: हो जाइए तैयार, आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी बुकिंग, ये होंगे खास फीचर्स
गौरतलब हो कि रिलायंस जियो इंडियन रेलवे का आधिकारिक सेवा प्रदाता है. इसमें भी IRCTC के जैसे ही पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट आदि के इस्तेमाल से कर सकते हैं. इस एप को जियोफोन यूजर्स जियो के एप (Jio App Store) स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप में मौजूद सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बनाना जरुरी है. ऐसा करने पर आपको कन्फर्म टिकट के लिए लंबी कतारों में लगने से मुक्ति मिल जाएगी. परिणामस्वरूप पैसे और समय दोनों की बचत होगी.