iPhone Plant In India: रंग लाई PM मोदी की मेहनत, आईफोन प्लांट के जरिए भारत बनेगा मैन्युफैक्चरिंग हब
एप्पल (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली, 11 जनवरी : टाटा ग्रुप को उम्मीद है कि बेंगलुरू में आईफोन असेंबली प्लांट (iphone Assembly Plant) को अपने कब्जे में लेने के बाद भारत एक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब बन जाएगा.

एक इंटरव्यू से टीसीएस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एन. गणपति सुब्रमण्यम के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप द्वारा उठाया गया कदम वास्तव में भारत के लिए अच्छा होना चाहिए, क्योंकि इससे देश में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के अवसर पैदा होंगे. यह भी पढ़ें : Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 शुरू हुआ, सुजुकी मोटर ने कनसेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटाया

टाटा ग्रुप ने रिपोर्ट में आगे कहा कि वह एप्पल के ताइवानी सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ बातचीत कर रहा है और मार्च तक बेंगलुरु के पास असेंबली फैक्ट्री की खरीद को अंतिम रूप देना चाहता है.