नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) के हाथों रविवार को देश का पहला ऑफिशियल सोशल मीडिया एप Elyments लॉन्च हो गया है. जो यह एप facebook, Whatsapp और Instagram जैसी कंपनियों को टक्कर देगा. यह एप भारत में आठ भाषाओं में उपलब्ध है. अब तक Elyments ऐप को गूगल स्टोर पर 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड मिल चुके हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस एप को यूजर्स की संख्या जल्द ही बढ़ सकती है.
इस खास मौके पर वेंकैया नायडू ने कहा कि पीएम मोदी ने द्वारा शनिवार को की गई ‘आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज’ की घोषणा बेहद उपयुक्त है क्योंकि यह भारतीय आईटी विशेषज्ञों को जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने वाले विभिन्न ऐप तैयार करने के लिये प्रोत्साहित करेगी. उपराष्ट्रपति ने बताया कि एक हजार से ज्यादा आईटी विशेषज्ञों ने मिलकर यह ऐप तैयार किया है. ये आईटी विशेषज्ञ ‘आर्ट ऑफ लीविंग’ के स्वयंसेवक भी हैं. यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘दिल्ली कोरोना’ ऐप, घर बैठे जानें किस अस्पताल में हैं कितने बेड और वेंटिलेटर- ऐसे करें इस्तेमाल
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के हाथों Elyments ऐप लॉन्च
आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एलीमेंट्स मोबाइल एप्प का लोकार्पण करने का सुयोग प्राप्त हुआ। आत्म निर्भरता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम रखने के लिए, इससे शुभ संयोग नहीं हो सकता है। pic.twitter.com/iywId42Zw4
— Vice President of India (@VPSecretariat) July 5, 2020
Elyments की टक्कर facebook, Whatsapp और Instagram जैसी कंपनियों से होगी. इसके साथ ही यह ऐप भारत में 8 भाषाओँ में उपलब्ध होगी. इस एप के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के साथ चैट कर पाएंगे. आप इसके जरिए अनलिमिटिड वॉयस और वीडियो कॉल भी कर पाएंगे. साथ ही इसमें यूजर्स के सभी डाटा को देश में ही सिक्योर किया जाएगा. (इनपुट आईएएनएस)