नई दिल्ली, 29 जुलाई: आयकर विभाग ने कर चोरी मामले में चीनी घरेलू उपकरण फर्म हायर के परिसरों पर तीन राज्यों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है. एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी. फिलहाल आयकर विभाग ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
सूत्र के मुताबिक, तलाशी अभियान मुंबई, पुणे और नोएडा में चलाया गया. शुक्रवार सुबह शुरू हुई तलाशी देर रात तक चलती रही. कंपनी ने कथित तौर पर अपनी आय छुपाई और रॉयल्टी भुगतान में कुछ विसंगतियां थीं. आईटी टीमों ने कथित तौर पर पिछले तीन वर्षों के खातों और चालान की जांच की. कंपनी ने भी अभी तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है. Government Cautions Internet Users Against Ransomware: सरकार ने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को रैंसमवेयर 'अकीरा' के प्रति किया सावधान
एक अधिकारी ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया, "यह छापेमारी आय कम बताने और रॉयल्टी भुगतान में गड़बड़ी से संबंधित है." उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को शुरू हुआ तलाशी अभियान खत्म होने के बाद इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान देर शाम तक जारी रहा और टैक्स अधिकारी एक और दिन तक तलाशी जारी रख सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि टीम बुक्स की जांच कर रही है और आगे की जांच के लिए लैपटॉप और अन्य डिजिटल रिकॉर्ड कलेक्ट किए हैं.