स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार (Hotstar) अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव खेल प्रसारण और टीवी कार्यक्रमों के दर्शकों को लुभाने के लिए एक बेहद ही आकर्षक सालाना प्लान लॉन्च किया है. हॉटस्टार ने आईपीएल 2019 से ठीक पहले अपने यूजर्स को आकर्षित करने के उद्देश्य से इस नए शानदार पैकेज की घोषणा की है. हॉटस्टार के इस नए पैक का नाम हॉटस्टार वीआईपी (Hotstar VIP) है जो 365 रूपये की सालाना दर पर मिल रहा है. बता दें कि फिलहाल उसके दो सब्सक्रिप्शन विकल्प हैं- 199 रुपये प्रति महीने का प्रीमियम पैकेज और 299 रुपये प्रति वर्ष का खेल पैकेज. लेकिन 20 मार्च से खेल पैकेज को बंद कर दिया जाएगा और उसके बदले 365 रुपये का हॉटस्टार वीआईपी पैक शुरू किया जाएगा.
हॉटस्टार के मुख्य अधिकारी वरुण नारंग ने बताया कि वीआईपी पैक में मूल्य पर विशेष ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस पैक के ग्राहक हॉटस्टार स्पेशल्स को भी ऐक्सेस कर पाएंगे जिसकी शुरुआत हम 20 मार्च को करेंगे. इसके अलावा लाइव खेल प्रसारण एवं स्टार नेटवर्क के टीवी कार्यक्रमों को भी ऐक्सेस किया जा सकेगा. प्रीमियम पैक में उपरोक्त सभी सामग्रियों के अलावा अंतरराष्ट्रीय सामग्री- हॉलिवुड फिल्म एवं अंतरराष्ट्रीय टीवी शो- भी उपलब्ध होंगे. यह भी पढ़ें- Facebook ने फिर आपकी प्राइवेसी से किया खिलवाड़, असुरक्षित तरीके से रखा करोड़ों यूजर्स का पासवर्ड
इस नए पैक का उद्देश्य विभिन्न सबस्क्रिप्शन विकल्प के जरिये विभिन्न श्रेणियों के दर्शकों को अपने नेटवर्क से जोड़ना है. हालांकि स्टार इंडिया ने हाल में 14 जनवरी को हॉटस्टार स्पेशल्स को लॉन्च करने की घोषणा की थी. बता दें कि हॉटस्टार पर स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होने वाले सभी शोज उपलब्ध होते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर अधिकतर दर्शक टीवी शोज के लिए आते हैं लेकिन हॉटस्टार अपने अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ाना चाहता है. स्टार इंडिया ने दर्शकों के इस वर्ग को आकर्षित करने की उम्मीद जताई है. इससे हॉटस्टार नेटफ्लिक्स (Netflix) और अमेजन प्राइम (Amazon Prime) को टक्कर देकर अपने यूजर्स की संख्या में इजाफा चाहता है.
हॉटस्टार के इस नए पैक के साथ दर्शक अपने फेवरेट स्टार टीवी शोज टीवी के निर्धारित समय से पहले देख पाएंगे. इसके साथ ही खेल प्रेमी लाइव स्पोर्ट्स देख पाएंगे. इनमें आईपीएल 2019, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup), प्रीमियर लीग जैसे कई स्पोर्ट्स शामिल हैं. हॉटस्टार अपने यूजर्स को इसके लिए नकद (Cash) भुगतान करने का भी विकल्प देगा. इस विकल्प को पहले वीआईपी ग्राहकों पर परीक्षण किया जाएगा. जिसके लिए 48-72 घंटों के भीतर यूजर्स से कैश लिया जाएगा.