Facebook ने फिर आपकी प्राइवेसी से किया खिलवाड़, असुरक्षित तरीके से रखा करोड़ों यूजर्स का पासवर्ड
फेसबुक (Photo Credits: PTI)

सैन फ़्रांसिस्को: फेसबुक (Facebook) ने यूजर्स की प्राइवेसी से जुड़ी एक और बड़ी गलती की है. फेसबुक के इस चूक ने करोड़ों यूजर्स के अकाउंट को जोखिम में डाल दिया. दरअसल फेसबुक ने अपने कर्मचारियों के लिए यूजर्स के पासवर्ड असुरक्षित तरीके से अपने सर्वर में रखा. फेसबुक ने भी माना है कि उसने यूजर्स के पासवर्ड ‘प्लेन टेक्स्ट’ फॉर्मेट में रखा. जिस वजह से दिग्गज कंपनी पर गोपनीयता को सुरक्षित रखने को लेकर सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

फेसबुक ने हाल के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स आने के बाद यह चौंकानेवाली बात स्वीकार की. फेसबुक ने गुरुवार को बयान में कहा कि उसने लाखों यूजर्स के पासवर्डों को ‘प्लेन टेक्स्ट’ में अपने सर्वरों में स्टोर किया था. फेसबुक के इस ढीले रवैये की वहज से करीब 2000 कर्मचारी सभी पासवर्डों को आसानी से हासिल कर सकते थे.

फेसबुक के इंजीनियरिंग, सुरक्षा और निजता के उपाध्यक्ष पेड्रो कैनहॉती ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ये पासवर्ड फेसबुक के बाहर के किसी भी व्यक्ति को कभी भी नहीं दिखाए गए हैं. हमें इस बात का भी कोई सबूत नहीं मिला है कि कंपनी के किसी भी कर्मचारी ने इन पासवर्डों का दुरुपयोग किया हो या गलत तरीके से उन तक पहुंचा हो.

उन्होंने बताया कि इस गलती का पता इस साल शुरू में नियमित सुरक्षा समीक्षा के दौरान चला. उन्होंने कहा कि सिलिकॉन वेली कंपनी अपने करोड़ों फेसबुक और इंस्ट्राग्राम के उपयोगकर्ताओं को इस बाबत सूचित कर सकती है.

गौरतलब हो कि यूक्रेन के रहने वाले दो युवकों ने एक ऑनलाइन क्विज की मदद से 60 हजार से ज्यादा फेसबुक यूजर्स का प्रोफाइल डेटा लीक कर दिया था. हैकरों ने यह काम यूजर्स को ब्राउजर स्थापित करने का लालच देकर किया. इसकी शिकायत भी फेसबुक ने दर्ज करवाई थी. दोनों हैकर वेब सन ग्रुप नामक कंपनी से ताल्लुक रखते हैं.

हाल ही में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक यूजर्स के लिए प्राइवेसी फोकस को ध्यान में रखते हुए काम करने के लिए एक नोट पोस्ट किया था. जुकरबर्ग ने अपने नोट में लिखा, " मेरा मानना है कि हमें एक ऐसी दुनिया के लिए काम करना चाहिए, जहां पर लोग निजी तौर पर बात कर सकें और इस बात को लेकर बिलकुल आजाद रहें कि उनकी जानकारी सिर्फ वही देखेगा जिसे वह दिखाना चाहेंगे."