Happy Holi 2020: गूगल लाया रंग खेलने का नया तरीका, घर बैठे अपने स्मार्टफोन से यूं खेलें होली

गूगल (Google) एक ऐसे तरीका लाया है, जिसके ज़रिए आप अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन पर ही होली खेल सकते हैं. इसके लिए बस आपको गूगल पर जाकर होली लिखना होगा और होली का खेल शुरू हो जाएगा.

टेक Swati Pandey|
Happy Holi 2020: गूगल लाया रंग खेलने का नया तरीका, घर बैठे अपने स्मार्टफोन से यूं खेलें होली
गूगल

Google Holi Trick 2020: रंगों का त्योहार होली बस एक दिन दूर है और लोग पिछले कई दिनों से इस त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ जी भर कर रंग खेलते हैं, लेकिन अगर आप इस होली अक�

Close
Search

Happy Holi 2020: गूगल लाया रंग खेलने का नया तरीका, घर बैठे अपने स्मार्टफोन से यूं खेलें होली

गूगल (Google) एक ऐसे तरीका लाया है, जिसके ज़रिए आप अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन पर ही होली खेल सकते हैं. इसके लिए बस आपको गूगल पर जाकर होली लिखना होगा और होली का खेल शुरू हो जाएगा.

टेक Swati Pandey|
Happy Holi 2020: गूगल लाया रंग खेलने का नया तरीका, घर बैठे अपने स्मार्टफोन से यूं खेलें होली
गूगल

Google Holi Trick 2020: रंगों का त्योहार होली बस एक दिन दूर है और लोग पिछले कई दिनों से इस त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ जी भर कर रंग खेलते हैं, लेकिन अगर आप इस होली अकेले हैं और आपके साथ कोई रंग खेलने वाला नहीं है तो निराश मत होइए. होली खेलने के लिए गूगल (Google) आपके लिए एक नया तरीका लाया है. गूगल एक ऐसे तरीका लाया है, जिसके ज़रिए आप अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन पर ही होली खेल सकते हैं. इसके लिए बस आपको गूगल पर जाकर होली लिखना होगा और होली का खेल शुरू हो जाएगा.

जब आप आपने फोन या लैपटॉप के गूगल पेज पर जाकर Holi लिखेंगे तो स्क्रीन पर रंगों से भरा एक प्याला नज़र आएगा. आप जब-जब उस प्याले पर टच करेंगे, तब-तब उसमें से अलग-अलग रंग निकलेंगे और ऐसे में आपका पूरा स्क्रीन रंगीन हो जाएगा. इसका इस्तेमाल Android और iOS दोनों यूजर्स कर सकते हैं. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ सर्च पेज पर ही यह ट्रिक काम आएगा.

होली खेलने के इस अनोखे तरीका का ऐलान गूगल इंडिया ने अपने ट्विटर पोस्ट पर किया. ट्वीट में गूगल पर होली खेलने के पूरे तरीके को बताया गया है.

देखें, गूगल इंडिया का ट्वीट...

गूगल ने इस बात का भी ख्याल रखा है कि रंगों से भरने के बाद आप अपना स्क्रीन साफ कर सकें और दूसरा ऑनलाइन सर्च जारी रख सकें. इसके लिए आपको स्क्रीन के ऊपर मौजूद पानी के बूंद के ऑप्शन पर टैप करना होगा. इससे आपके पेज से रंग साफ हो जाएंगे. आपको बता दें कि पानी की बूंदों का ऑप्शन ऑटोमेटिकली आता है.

गूगल (Google) आपके लिए एक नया तरीका लाया है. गूगल एक ऐसे तरीका लाया है, जिसके ज़रिए आप अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन पर ही होली खेल सकते हैं. इसके लिए बस आपको गूगल पर जाकर होली लिखना होगा और होली का खेल शुरू हो जाएगा.

जब आप आपने फोन या लैपटॉप के गूगल पेज पर जाकर Holi लिखेंगे तो स्क्रीन पर रंगों से भरा एक प्याला नज़र आएगा. आप जब-जब उस प्याले पर टच करेंगे, तब-तब उसमें से अलग-अलग रंग निकलेंगे और ऐसे में आपका पूरा स्क्रीन रंगीन हो जाएगा. इसका इस्तेमाल Android और iOS दोनों यूजर्स कर सकते हैं. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ सर्च पेज पर ही यह ट्रिक काम आएगा.

होली खेलने के इस अनोखे तरीका का ऐलान गूगल इंडिया ने अपने ट्विटर पोस्ट पर किया. ट्वीट में गूगल पर होली खेलने के पूरे तरीके को बताया गया है.

देखें, गूगल इंडिया का ट्वीट...

गूगल ने इस बात का भी ख्याल रखा है कि रंगों से भरने के बाद आप अपना स्क्रीन साफ कर सकें और दूसरा ऑनलाइन सर्च जारी रख सकें. इसके लिए आपको स्क्रीन के ऊपर मौजूद पानी के बूंद के ऑप्शन पर टैप करना होगा. इससे आपके पेज से रंग साफ हो जाएंगे. आपको बता दें कि पानी की बूंदों का ऑप्शन ऑटोमेटिकली आता है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel