Google Holi Trick 2020: रंगों का त्योहार होली बस एक दिन दूर है और लोग पिछले कई दिनों से इस त्योहार का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के साथ जी भर कर रंग खेलते हैं, लेकिन अगर आप इस होली अकेले हैं और आपके साथ कोई रंग खेलने वाला नहीं है तो निराश मत होइए. होली खेलने के लिए गूगल (Google) आपके लिए एक नया तरीका लाया है. गूगल एक ऐसे तरीका लाया है, जिसके ज़रिए आप अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन पर ही होली खेल सकते हैं. इसके लिए बस आपको गूगल पर जाकर होली लिखना होगा और होली का खेल शुरू हो जाएगा.
जब आप आपने फोन या लैपटॉप के गूगल पेज पर जाकर Holi लिखेंगे तो स्क्रीन पर रंगों से भरा एक प्याला नज़र आएगा. आप जब-जब उस प्याले पर टच करेंगे, तब-तब उसमें से अलग-अलग रंग निकलेंगे और ऐसे में आपका पूरा स्क्रीन रंगीन हो जाएगा. इसका इस्तेमाल Android और iOS दोनों यूजर्स कर सकते हैं. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि सिर्फ सर्च पेज पर ही यह ट्रिक काम आएगा.
होली खेलने के इस अनोखे तरीका का ऐलान गूगल इंडिया ने अपने ट्विटर पोस्ट पर किया. ट्वीट में गूगल पर होली खेलने के पूरे तरीके को बताया गया है.
देखें, गूगल इंडिया का ट्वीट...
🔴Step 1: Go to the Google search app.
🟣Step 2: Type ‘Holi’.
🟢Step 3: Tap on the coloured powder bowls.
🔵Step 4: Start tapping on your screen.
🟡Step 5: Show us how many colours you can fill your screen with. #HappyHoli
— Google India (@GoogleIndia) March 9, 2020
गूगल ने इस बात का भी ख्याल रखा है कि रंगों से भरने के बाद आप अपना स्क्रीन साफ कर सकें और दूसरा ऑनलाइन सर्च जारी रख सकें. इसके लिए आपको स्क्रीन के ऊपर मौजूद पानी के बूंद के ऑप्शन पर टैप करना होगा. इससे आपके पेज से रंग साफ हो जाएंगे. आपको बता दें कि पानी की बूंदों का ऑप्शन ऑटोमेटिकली आता है.