Neighbourly App: गूगल का नेबरली ऐप 12 मई से हो सकता है बंद, जानें वजह
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

Google's Neighbourly App: सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) ने ऐलान किया है कि वो आगामी 12 मई को अपने Q&A (सवाल और जवाब) वाले सोशल ऐप नेबरली (Social App Neighbourly) को बंद कर रहा है. इसका कारण बताया जा रहा है कि गूगल का यह प्रोजेक्ट उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया है. बता दें कि मई 2018 में मुंबई में टेस्ट के तौर पर नेबरली ऐप (Neighbourly App) को लॉन्च किया गया था, ताकि यूजर लोकल एक्सपर्ट्स (Local Experts) की मदद से अपने आस पास की चीजों का पता लगा सकें. हालांकि बाद में नवंबर 2018 में इस ऐप का दिल्ली और बेंगलुरु सहित देश के कुछ अन्य शहरों में विस्तार किया गया.

कंपनी का कहना है कि हमने नेबरली को बेटा ऐप के रूप में लॉन्च किया, ताकि इसकी मदद से यूजर्स अपने पड़ोसियों से जुड़ सकें और स्थानीय जानकारियों को साझा कर सकें. एक कम्युनिटी के तौर पर इस ऐप के जरिए लोग स्थानीय त्योहारों को मनाने के लिए एक साथ आ सकते हैं. बाढ़ जैसी किसी गंभीर स्थिति की जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से लोगों ने एक-दूसरे से साझा की हैं. इस ऐप के जरिए एक लाख से भी ज्यादा सवालों के जवाब दिए गए हैं, बावजूद इसके वैसा नहीं हुआ, जिसकी हमनें उम्मीद की थी. यह भी पढ़ें: Corona Kavach: भारत सरकार ने कोरोना कवच ऐप किया लॉन्च, COVID-19 संक्रमितों की लोकेशन करेगा ट्रैक, जानें खासियत

कंपनी का कहना है कि कठिन परिस्थितियों में गूगल के अन्य ऐप ने लोगों का ध्यान केंद्रित करके उनकी मदद भी की है, जो पहले से ही लाखो लोगों को रोज सेवा दे रहे हैं. इसके साथ ही सर्च इंजन गूगल का कहना है कि नेबरली से सबक लेते हुए अब वो अपने अन्य प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. हालांकि यूजर्स इस साल 12 अक्टूबर तक नेबरली ऐप से कंटेंट और डेटा डाउनलोड कर सकते हैं.