Corona Kavach: भारत सरकार ने कोरोना कवच ऐप किया लॉन्च, COVID-19 संक्रमितों की लोकेशन करेगा ट्रैक, जानें खासियत
कोरोना कवच ऐप (File Image)

Corona Kavach App: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के खिलाफ जंग जारी है और कोविड-19 (COVID-19) महामारी को हराने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए कई जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच भारत सरकार ने एक खास मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च किया है, जो यह बताएगा कि आप सुरक्षित हैं या नहीं. सरकार ने इस खास मोबाइल ऐप को कोरोना कवच (Corona Kavach) के नाम से लॉन्च किया है. कोरोना कवच ऐप की मदद से यूजर्स इस वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. फिलहाल यह ऐप अभी बीटा स्टेज पर है और इसकी टेस्टिंग जारी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लोग इसका उपयोग कर पाएंगे.

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना कवच मोबाइल ऐप संक्रमित लोगों की लोकेशन को ट्रैक करेगा, जिससे सरकार को इस ऐप से लोगों की एक-एक जानकारी मिलेगी. इस ऐप को लेकर सरकार का कहना है कि वे देश की जनता को कोरोना वायरस से बचाना चाहते हैं और लोगों तक इस महामारी से जुड़ी सटीक जानकारी पहुंचाना उनका मकसद है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस से जंग, भारतीय रेलवे ने तैयार किए आइसोलेशन कोच; देखें तस्वीरें

गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड

कोरोना कवच ऐप हर एक घंटे में यूजर की लोकेशन को ट्रैक करके यह बताने में मदद करेगा कि उनके ऊपर कोरोना का खतरा है या नहीं, क्या वो कोरोना संक्रमण से सुरक्षित है या फिर उसकी चपेट में हैं. इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसे कंप्लीट करने के लिए मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऐप के होमपेज पर आपको कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी मिलेगी.

ऐप पर पूछे जाएंगे यूजर्स से कुछ सवाल

कोरोना कवच मोबाइल ऐप को ओपन करते ही यूजर्स के सामने कुछ सवालों का एक फॉर्म आएगा, जिसमें कोरोना वायरस से संबंधित सवाल होंगे. इनमें आपको सांस लेने में दिक्कत है या नहीं, क्या आप विदेश की यात्रा करके लौटे हैं जैसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको इन सवालों के सही जवाब देने होंगे. यह भी पढ़ें: Fact Check: अमित शाह भी हुए COVID-19 से संक्रमित? जानें क्या है इस वायरल फेक न्यूज इमेज के पीछे की सच्चाई

ऐसे करें कोरोना कवच ऐप का इस्तेमाल

कोरोना कवच ऐप के नीचे आपको तीन बटन दिखाई देंगे, जिनमें कोरोना कवच, अपलोड और ऑप्शन लिखा होगा. जैसे ही आप कोरोना कवच बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही एक घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और ऐप आपको ट्रैक करना शुरू कर देगा. इस ऐप की खासियत यह है कि अगर आपके संपर्क में आने वाले किसी अन्य यूजर ने ऐप पर खुद को क्वारेंटाइन या संक्रमित मार्क किया है तो यह ऐप आपको इसके बारे में सतर्क करेगा. कोरोना वायरस से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना जरूरी है, इसके साथ ही इसे जीपीएस से कनेक्ट रखें, ताकि यह ऐप सटीक ट्रैकिंग करके आपको बिल्कुल सही जानकारी दे सके.