Noida Shocker: टीचर्स के वॉशरूम में लगा था हिडन कैमरा, अचानक पड़ी शिक्षिका की नजर; शिकायत के बाद स्कूल का डायरेक्टर गिरफ्तार (Watch Video)
Credit -(Photo : X)

Noida Shocker: नोएडा के थाना फेज-3 क्षेत्र स्थित एक प्ले स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां स्कूल के शौचालय में लगे बल्ब के हॉल्डर में एक 'स्पाई कैमरा' मिला. पुलिस ने इस मामले में स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, एक शिक्षिका 10 दिसंबर को स्कूल के शौचालय में गई थीं, तभी उनकी नजर बल्ब के हॉल्डर पर पड़ी, जहां एक छोटा स्पाई कैमरा लगा हुआ था.

शिक्षिका ने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक नवनीश सहाय को दी, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और न ही कोई जवाब दिया.

ये भी पढें: ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में मामूली कहासुनी पर महिला ने बच्चे और उसकी मां को थप्पड़ मारे, वायरल वीडियो

नोएडा के प्ले स्कूल में मिला 'स्पाई कैमरा'

कैमरे के जरिए गोपनीयता का उल्लंघन

शिक्षिका का आरोप है कि इससे पहले भी उन्हें स्कूल के शौचालय में एक और स्पाई कैमरा मिला था, जिसे उन्होंने निदेशक को सौंप दिया था. इसके बाद, जब शिक्षिका ने सुरक्षा गार्ड से इस बारे में पूछा, तो गार्ड ने बताया कि यह कैमरा निदेशक द्वारा ही लगवाया गया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने पता लगाया कि नवनीश सहाय ने ही ऑनलाइन स्पाई कैमरा मंगवाया था और इसे शौचालय में लगाया था.

निदेशक गिरफ्तार

इस गंभीर मामले में पुलिस ने नवनीश सहाय को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. यह मामला बच्चों की सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज से बेहद गंभीर है. पुलिस ने स्कूल के अन्य रिकॉर्ड्स की भी जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि ऐसे किसी और कैमरे का इस्तेमाल कहीं और किया गया है या नहीं.