Fact Check: अमित शाह भी हुए COVID-19 से संक्रमित? जानें क्या है इस वायरल फेक न्यूज इमेज के पीछे की सच्चाई
अमित शाह COVID-19 से संक्रमित ? (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी कई खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. COVID-19 की दवा, वैक्सीन से लेकर दूसरे देशों के हालात से संबंधित तस्वीरें और वीडियों भी फेसबुक, ट्विटर पर खूब शेयर की जा रही हैं. इतना ही नहीं कई जानी-मानी शख्सियतों के कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की खबरें भी खूब फैल रही है. ऐसी ही एक एक खबर भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को लेकर आई है. एक हिंदी न्यूज़ चैनल का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है- '' गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की चपेट में. '' इसके नीचे यह भी लिखा नज़र आ रहा है कि इटली दौरे के दौरान अमित शाह कोरोना वायरस के संपर्क में आ गए. आइए जानते हैं क्या है इस स्क्रीनशॉट की सच्चाई...

आपको बता दें कि झूठी खबरों को सच दिखाने के लिए लोग न्यूज चैनल के लोगो (Logo) का सहारा ले रहे हैं. इस स्क्रीनशॉट में आज तक का लोगो नज़र आ रहा है. ऐसा लोगो देख कोई भी इन खबरों पर विश्वास कर लेता है. इसे फोटोशॉप कर के बनाया गया है. तस्वीर पर आज तक का लोगो लगाकर उसमें हैडलाइन (गृहमंत्री अमित शाह कोरोना की चपेट में) और नीचे टिकर (पिछले हफ्ते इटली घूमने गए थे, वापस आकर जांच नहीं करवाई, जिससे संक्रमण और ज्यादा फैल गया) भी जोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Fact Check: इटली के मुर्दाघरों में अब नहीं है जगह, लाशों को दफनाने के लिए बनाया गया कब्रिस्तान? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

इस तस्वीर को कई लोग ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं...

फेसबुक पर भी यह पोस्ट शेयर हो रहा है...

https://www.facebook.com/sadiqueAESHA.qasmi/posts/2750120748540940

आपको बता दें कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है. गृहमंत्री अमित शाह हाल में इटली गए ही नहीं थे और जिस तस्वीर का प्रयोग लोगों में भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है, वह तस्वीर अमित शाह ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से केबिनेट मीटिंग में मिलने के बाद शेयर की थी. इस मीटिंग में सोशल डिस्टेंसिंग पर फैसला लिया गया था.

लोगों को आसानी से असली और नकली तस्वीर के बीच अंतर समझ नहीं आ पाता और ऐसे में भम्र की स्थिति पैदा होती है. ऐसे नाज़ुक समय में अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए और लोगों को भी सोशल मीडिया पर आने वाली सारी बातों का भरोसा करने से बचना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों से अपील की है कि इस समय किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें.

Fact check

Fact Check: अमित शाह भी हुए COVID-19 से संक्रमित? जानें क्या है इस वायरल फेक न्यूज इमेज के पीछे की सच्चाई
Claim :

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में लिखा है कि गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गए हैं. वह हाल ही में इटली दौरे से वापस आए हैं.

Conclusion :

यह खबर झूठी है. अमित शाह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं और न तो वह हाल-फिलहाल इटली दौरे पर गए थे.

Full of Trash
Clean