Google's 22nd Birthday: खास Doodle बनाकर गूगल मना रहा है अपना 22वां जन्मदिन

आज गूगल खास डूडल बनाकर अपना 22 वां जन्मदिन मना रहा है. गूगल सर्च इंजिन की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 8 सितंबर, 1998 को हुई थी, लेकिन कंपनी अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मनाती है. गूगल के जन्मदिन व्वाले डूडल में आप देख सकते हैं, डूडल में एक वीडियो कॉल करने वाले लैपटॉप के सामने 'G' लोगो बैठा है, लोगो ने बर्थडे कैप पहनी है.

गूगल मना रहा अपना 22 वां जन्मदिन, (फोटो क्रेडिट्स: गूगल)

आज गूगल खास डूडल बनाकर अपना 22 वां जन्मदिन मना रहा है. गूगल सर्च इंजिन की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 8 सितंबर, 1998 को हुई थी, लेकिन कंपनी अपना जन्मदिन 27 सितंबर को मनाती है. गूगल के जन्मदिन व्वाले डूडल में आप देख सकते हैं, डूडल में एक वीडियो कॉल करने वाले लैपटॉप के सामने 'G' लोगो बैठा है, लोगो ने बर्थडे कैप पहनी है. पास में केक रखा हुआ है और सामने कुछ लोग ऑनलाइन गूगल का बर्थडे मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इया बार का गूगल डूडल वर्तमान स्तिथि को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. यह भी पढ़ें: Google का 21वां जन्मदिन आज, खास Doodle बनाकर किया सेलिब्रेट, साल 1998 में हुआ था शुरू

इस वैश्विक महामारी के कारण लोगों को वीडियो कॉलिंग के जरिए ही अपना जन्मदिन मनाना पड़ रहा है. डूडल में भी गूगल लैपटॉप के समे बैठकर ऑनलाइन जन्मदिन मना रहा है. गूगल की स्थापना लैरी पेज (Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने 1998 में तब की थी जब वे दोनों पीएच.डी. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) में छात्र थे. "Google" शब्द यह गणितीय शब्द (mathematical term) googol से आया है. गूगोल का मतलब है वह नंबर जिसमें एक के बाद सौ शून्य हो.

गूगल की शुरुआत के दो साल पहले इसका नाम 'Backrub' रखा था. लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 'गूगोल' रख दिया गया, जिसे गलत तरीके से उच्चारण किया गया और इसका नाम गूगल पड़ गया.

Share Now

\